बाल गीत
सूरज
------
आर्युष के घर आया सूरज
आर्यन के मन भाया सूरज
------
आर्युष के घर आया सूरज
आर्यन के मन भाया सूरज
*
सुबह हुई जग जाओ भाई
पापा सा मुस्काया सूरज
पापा सा मुस्काया सूरज
*
मम्मी धूप उठाती जल्दी
ब्रश कर, खूब नहाया सूरज
ब्रश कर, खूब नहाया सूरज
*
आसमान पर बादल के संग
खेल-कूद इठलाया सूरज
खेल-कूद इठलाया सूरज
*
करे प्रार्थना हाथ जोड़कर
पहला नंबर आया सूरज
पहला नंबर आया सूरज
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें