कुल पेज दृश्य

सोमवार, 2 जुलाई 2018

सूचना: कुण्डलिया संग्रह


सहयोगाधारित सामूहिक कुण्डलिया संग्रह: 
विश्व वाणी हिंदी संस्थान जबलपुर के तत्वावधान में दोहा शतक एकादशी के ४ खंडों में ४४ दोहाकारों के १००-११० दोहे प्रकाशित करने के बाद, सहयोगाधारित सामूहिक कुण्डलिया संग्रह किया जाना विचाराधीन है. हर कुण्डलीकार की २०-२० कुण्डलियाँ चित्र, संक्षिप्त परिचय तथा कुंडलियों पर समीक्षात्मक टिप्पणी प्रकाशित की जाना है. हर सहभागी को ३५००/- सहभागिता निधि अग्रिम देनी होगी, ९ प्रतियाँ निशुल्क तथा संस्थान द्वारा प्रकाशित अन्य साहित्य २०% पर रियायत व निशुल्क डाक व्यय सुविधा सहित प्राप्त होगा. इच्छुक साहित्यकार सामग्री salil.sanjiv@gmail.com पर भेजे. सहभागिता निधि सामग्री अनुमोदित होने के बाद स्वीकार्य होगी. संपादन आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' द्वारा किया जाएगा. संगरण में कुण्डलिया छंद पर शोध-लेख भी होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: