कुत्ता बोला भौं भौं भौं
गफलत में क्यों रहते?
चौंकन्ने तुन सदा रहो.
बिल्ली बोली म्याऊँ-म्याऊँ
भूख लगी है मुझको
क्या अन्दर आ जाऊँ?
मुर्गा बोला कुकडूकूं
भोर हो गयी मुन्ने
कब तक तुझे पुकारूँ?
गधा बोलता ढेंचू-ढेंचू
भर बहुत लड़ा है
मैं कैसे खैन्चूं?
घोड़ा हिन्-हिन् बोला
आओ! सैर कराऊँ
मैं तुमको हरदिन.
गाय बोली म्यां
मेरा बछडा नहीं मिला
वह खो गया कहाँ?
**************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें