हैं ऊँची दूकान में, यदि फीके पकवान।
जिसे- देख आश्चर्य हो, वह सचमुच नादान।
वह सचमुच नादान, न फल या छाँह मिलेगी।
ऊँचा पेड़ खजूर, व्यर्थ- न दाल गलेगी।
कहे 'सलिल' कविराय, दूर हो ऊँचाई से।
मिलती है ऊँचाई केवल नीचाई से.
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
हैं ऊँची दूकान में, यदि फीके पकवान।
जिसे- देख आश्चर्य हो, वह सचमुच नादान।
वह सचमुच नादान, न फल या छाँह मिलेगी।
ऊँचा पेड़ खजूर, व्यर्थ- न दाल गलेगी।
कहे 'सलिल' कविराय, दूर हो ऊँचाई से।
मिलती है ऊँचाई केवल नीचाई से.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें