साहित्य समाचार : 'शर्म इनको मगर नहीं आती' विमोचित
जबलपुर। प्रसिद्द साहित्यकार-पत्रकार साज जबलपुरी के व्यंग लेख संग्रह 'शर्म इनको मगर नहीं आती' का विमोचन १ अप्रैल २००८ को स्थनीय अरिहंत पैलेस होटल में श्री शशिधर डिमरी, वरिष्ठ महाप्रबंधक आयुध निर्माणी खमरिया के कर कमलों से संपन्न हुआ। श्री एम्. एस. बहोरिया 'अनीस' के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकारों ने साज जी को बधाई दी। विमोचित कृति की समीक्षा करते हुए डॉ. श्रीमती जगिंदर गुजराल ने साज की पैनी दृष्टि और चुटीली शैली की सराहना की। सर्व श्री अंश्लाल पंद्रे, विजय नेमा 'अनुज' तथा गीता 'गीत' ने सक्रियता से कार्यक्रम को सफल बनाया।
************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें