कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

sahityik samman gahamar

विज्ञप्ति घोषणा:
अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन २०१७ गहमर (गाजीपुर) उत्तर प्रदेश 
 *
अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन २०१७ में सम्मानित किए जा रहे साहित्यकारों के नामों की सूची प्रकाशित करते अपार हर्ष हो रहा है । इन सम्मानों हेतु पूर्व निर्धारित मापदंडों के आधार पर चयन की खुली प्रक्रिया में साहित्‍यकारों का चयन किया जाना दुरूह कार्य था। आप सब द्वारा भेजी गईं जानकारियों की अनेकानेक सूचियों में से सर्व सहमति के आधार पर एक-एक नाम का चुनाव काफी कठिन कार्य सिद्ध हुआ। संयोजक श्री अखंड गहमरी द्वारा सौपा गया यह कठिन दायित्‍व निर्णायक मंडल के माननीय सदस्यों सर्वश्री प्रो. विश्वम्भर शुक्ल जी लखनऊ ( उ.प्र ), सुभाष चंदर जी दिल्ली, गिरीश पंकज जी रायपुर ( छ. ग.),संदीप अवस्थी जी राजस्थान , अरूण अर्णव खरे जी, भोपाल, रमा प्रवीर वर्मा जी महाराष्ट्र, समीर परिमल जी पटना बिहार के सौजन्य से सम्‍पन्‍न हो पाया। इन्होंने सम्मानों के निष्पक्ष चयन में मुझे जो सहयोग दिया, उसके लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ । मैं सभी सम्‍मानित होने वाले साहित्‍यकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ  देती हूँ। मैं उनको भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ जिनका चयन इस बार नहीं हो पाया, वे निराश न हो, चलते रहेगें तो मंजिल मिलेगी ही । 
अंत में अपनी बात समाप्‍त करते हुए मैं आशा करती हूँ कि आप सब हमेशा संस्‍था और प्रिय अखण्‍ड गहमरी का साथ देते हुए, उन्हें निस्‍वार्थ और निष्‍पक्ष साहित्‍य सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। 
आपकी 
कान्ति शुक्‍ला, 
अध्‍यक्षा सम्‍मान सभा, 
अ. भा. साहित्‍यकार सम्‍मेलन गहमर।
कार्यक्रम में सम्‍मानित किये जाने हेतु चयनित साहित्‍यकारों की सूची:
(०१) हिन्दी साहित्य के सर्वांगीण विकास में बहुमूल्य योगदान: आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' जी जबलपुर, मध्य प्रदेश को राज धामदेव साहित्‍य सेवक सम्‍मान।

(०२) हिन्दी साहित्य के सर्वांगीण विकास में बहुमूल्य योगदान: श्रीमती नीलम श्रीवास्तव जी, सीवान बिहार को स्व. सरोज सिंह साहित्य गौरव सम्मान: । 
(०३) श्री योगराज प्रभाकर पटियाला पंजाब को लघुकथा के क्षेत्र में अवधेश सिंह लघु कथाकार सम्‍मान।
(०४) श्री गंगाराम शर्मा मंडी हिमाचल प्रदेश को कहानी के क्षेत्र में गंगेश्‍वर उपाध्‍याय कहानीकार सम्‍मान।
(०५) श्री श्रवण कुमार उर्मलिया रायपुर छतीसगढ़ को व्यंग्य के क्षेत्र में डा0 सुनील सिंह व्‍यंग्‍य साधक सम्‍मान।
(०६) डा0 दीप्ति भटनागर  दिल्‍ली को आलेख लेखन के क्षेत्र में डा0 विवेकी राय साहित्‍य गौरव सम्‍मान ।
(०७) श्री ओम प्रकाश क्षत्रिय रतनगढ मध्‍यप्रदेश को बाल साहित्‍य के क्षेत्र में इन्‍द्रदेव सिंह 'इन्‍द्र' बालसेवक सम्‍मान।
(०८) श्री घनश्‍याम मै‍थिल 'अमृत' भोपाल मध्‍यप्रदेश को समीक्षा के क्षेत्र में स्‍व0 बालमुकुन्‍द सिंह समीक्षक सम्‍मान।
(०९) ई0 आशा शर्मा बीकानेर राजस्थान को अनुवाद कार्य हेतु कैप्‍टन रामरूप सिंह स्‍मृति अनुवादक सम्‍मान।
(१०) डॉ. मुक्ता वाराणसी उ. प्र. को मुक्तछंद काव्य हेतु स्वर्णकार तेजमन स्‍मृति छंद मुक्त गौरव सम्‍मान।
हिन्‍दी साहित्‍य की पद्य विधा:
(११) श्री राधेश्‍याम बंधु नई दिल्‍ली को नवगीत के क्षेत्र में वीर मैगर सिंह नवगीतकार सम्‍मान।
(१२) श्री विनोद कुमार पान्‍डें बनारस उ. प्र. को हास्य के क्षेत्र में गोबर गणेश हास्‍य रचनाकार सम्‍मान।
(१३) श्री पूर्णेंदु कुमार सिंह शहडाेल म. प्र. को गीत-लेखन के क्षेत्र में भोलानाथ गहमरी गीत गौरव सम्‍मान।
(१४) डा0 प्रतिभा माही इंसा पंचकुला हरियाणा को ग़ज़ल-लेखन के क्षेत्र में पं. शीतलप्रसाद उपाध्‍याय गज़ल गौरव सम्‍मान।
(१५) आचार्य प्रकाशचंद्र फुलोरिया, फरीदाबाद हरियाणा को मुक्तक के क्षेत्र में सांसद विश्‍वनाथ सिंह गहमरी मुक्तक गौरव सम्‍मान।
(१६) श्रीमती पूनम आनंद, पटना बिहार को समाजसेवा के क्षेत्र में महंत बचाऊ बाबा स्‍मृति सम्‍मान।
(१७) हास्य-व्यंग्य पत्रिका अट्टहास लखनऊ उ. प्र.को श्रेष्ठ पत्रिका के क्षेत्र में ठाकुर योगेश्वर सिंह श्रेष्ठ पत्रिका सम्‍मान।  
(१८) डॉ. कुँवर वीरसिंह ‘मार्तण्ड'  कोलकाता बंगाल को पत्रिका संपादन के क्षेत्र में पं. कपिलदेव द्विवेदी स्‍मृति संपादक संपादक गौरव सम्‍मान। 
(१९) श्री देवेन्‍द्र दूबे , भोपाल म. प्र. को पत्रकारिता जगत में छायांकन हेतु सोना देवी श्रेष्ठ छायाकार सम्‍मान।  
(२०)  प्रो. चक्रधर त्रिपाठी, विश्‍व भारती केंद्रीय विश्‍वविद्यालय शांति निकेतन बंगाल को शिक्षा के क्षेत्र में स्‍व. मान्‍धाता सिंह शिक्षक सम्‍मान।
(२१)  डा0 रिचा आर्या, लखनऊ को संगीत शिक्षा के लिए स्‍व0 रामयश सिंह तहसीलदार संगीत शिक्षक सम्‍मान।
(२२) भारतीय साहित्य उत्थान समिति कानपुर (अध्‍यक्ष आदित्‍य नारायण मिश्र 'बेबाक जौनपुरी') को स्‍वामी सहजानंद साहित्‍य प्रेरक सम्‍मान ।
(२३) विदेश में हिंदी विकास कार्य करने हेतु श्री कपिल कुमार बेल्जियम को डा0 भरत सिंह गौरव स्‍मृति साहित्‍य सम्‍मान। 
(२४ - २८) आशीष चन्‍द्र शुक्‍ल स्‍मृति हिन्‍दी मित्र सम्‍मान - श्रीमती कान्‍ता रॉय भोपाल, श्रीमती मोनिलसा मुखर्जी मुम्‍बई, रीता सिंह 'सर्जना' तेजपुर असम, मालोबिका राय मेधी दास गुवाहाटी असम, श्रीमन्नारायण चारी 'विराट' आन्‍ध्र प्रदेश।
(२९ - ३६) शिक्षक दिवस पर साहित्‍य सरोज शिक्षा प्रेरक सम्‍मान - श्री समीर परिमल पटना बिहार, श्रीमती रविता पाठक पंश्चिम बंगाल, श्री कमलापति गौतम मध्‍यप्रदेश,  श्रीमती सुलक्षणा अहलावत हरियाणा,  श्रीमती वीणा श्रीवास्‍तव झारखंड,
श्रीमती चेतना उपाध्‍याय राजस्‍थान, डा0 ज्‍योति मिश्रा, बिलासपुर छतीसगढ़, श्रीमती आरती जी लखनऊ। 
कान्ति शुक्‍ला, 
अध्‍यक्षा सम्‍मान सभा, 
अ. भा. साहित्‍यकार सम्‍मेलन गहमर।

कोई टिप्पणी नहीं: