कुल पेज दृश्य

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

navgeet

नवगीत:
सुख-सुविधा में
मेरा-तेरा
दुःख सबका 
साझा समान है
पद-अधिकार
करते झगड़े
अहंकार के
मिटें न लफ़ड़े
धन-संपदा
शत्रु हैं तगड़े
परेशान सब
अगड़े-पिछड़े
मान-मनौअल
समाधान है
मिल-जुलकर जो
मेहनत करते
गिरते-उठते
आगे बढ़ते
पग-पग चलते
सीढ़ी चढ़ते
तार और को
खुद भी तरते
पगतल भू
करतल वितान है
***

कोई टिप्पणी नहीं: