कुल पेज दृश्य

शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

doha salila

अखिल विश्व हिन्दी समिति टोरेंटो द्वारा
विश्व कवि सम्मेलन १७ अक्तूबर २०१५
हेतु अनंत-अशेष शुभकामनायें:
.
प्रिय बंधु गोपाल
वन्दे भारत-भारती
आपके आयोजन हेतु शुभकामनाएं.
प्रभु चाहेंगे तो कभी मैं भी सहभागी हो सकूँगा।
हो सके तो वाचन कर दें और प्रिंट निकल कर बाँट दें.
.
दोहांजलि :
शत वंदन माँ शारदा, सदय रहें विघ्नेश
सिंधी गुरु मंदिर करे, याद बंधु अखिलेश
क़्वींसप्लेट ड्राइव करे, स्वागत जोड़े हाथ
श्री भगवान पधारिये, क्रिष्टी डँकन साथ
स्वागत श्री राजेंद्र का, करें जोड़कर हाथ
त्यागी अनुरागी हुए, गीत-ग़ज़ल के साथ
प्रज्ञा-ऋचा अशोक कर, दें असीम आनंद
श्री वास्तव में दे सकें, हिंदी माँ के छंद
इटोविको साक्षी हुआ, भारतेंदु संग आज
श्यामा-श्याम विराजते, करने कृष्णा-काज
टोरोंटो भगवत शरण, पाकर हुआ अनन्य
दाऊ जी का पा रहे, रत्नाकर सतसंग
रचना-श्वेता मुदित मन, दें बिखेर नव रंग
स्नेह-सलिल प्रवहित करे, सविता हो संजीव
मुदित उषा दीपक लिये, आओ करुणासींव
शक-सेना पर शैलजा, विजयी रख विश्वास
सँग सुरेन्द्र-देवेन्द्र है, सेवक जगत सहास
संग महेश-मनोज के, परिनिर्वाणानंद  
हरजिंदर-योगेश से, गले मिले अरविन्द
पाराशर चंद्रा अनुज, लुटा काव्य संदीप
जहाँ रहें गोपाल हो, भाव-भक्ति का रास
नेह निनादित नर्मदा, दे अधरों को हास
अखिल विश्व हिंदी समिति, दूर कनाडा बैठ
हिंदी की जयकार कर, सके दिलों में पैठ
भारत भूमि निहारती, हर्षित दे आशीष
उमा-रमा-शारद रहें, सदय सदा हे ईश!
चित्र गुप्त उज्जवल रहे, पायें कीर्ति अनन्य
जगवाणी हिंदी पढ़ें, बोलें जो वे धन्य
*
शुभाकांक्षी: आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
समन्वय २०४ विजय अपार्टमेंट, सुभद्रा उप नगर
जबलपुर ४८२००१, salil.sanjiv @gmail.com
०७६१ २४१११३१, ९४२५१ ८३२४४

divyanarmada.blogspot.com
***
16 अक्तूबर 2015 को 11:58 pm को, AVHS T <akhilvishvahindisamititoronto@gmail.com> ने लिखा:
प्रिय वंधुवर, नमस्कार !

आशा है कि कल १७ अक्तूबर शनिवार सिंधी गुरु मन्दिर, २०७ क्वीन्सप्लेट ड्राइव, इटोविको, टोरोंटो में १२-५ बजे होने वाले 'विश्व कवि सम्मेलन' के लिये अपनी नई २ भाव भरी रचनाओं व गीत संगीत के साथ तैयार हैं ।

विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीभगवान शर्मा १३ अक्तूबर को ही यहाँ आगये हैं और डॉ दाऊजी गुप्त आज सायं न्यूयॉर्क से क्यूवैक हो कर यहाँ पहुँच रहे हैं । वे दोनों भारत से 'अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी समिति' की ओर से आए हुए हैं ।

भारतीय कोंसलाधीश माननीय श्री अखिलेश मिश्र जी कल प्रदेश से बाहर रहने के कारण नहीं आ पाएँगे पर भारतीय कोंसल श्री राजेन्द्र कुमार रैना जी हमारे मुख्य अतिथि होंगे ।

कनाडियन संसद सदस्य माननीय डॉ क्रिष्टी डँकन हमारी मुख्य अतिथि होंगी ।

गीत संगीत प्रस्तुत करने वाले हैं : श्रीमती रचना मेहरा, श्री अनुज शर्मा, सुश्री श्वेता बघेल, श्रीमती ऋचा बघेल, श्रीमती प्रज्ञा बघेल, श्री अशोक दत्त, आदि ।
हमारे सहयोगियों व अतिथियों में  संस्तुति देने वालों में प्रमुख हैं : सर्व श्री श्याम त्रिपाठी, डॉ भारतेन्दु श्रीवास्तव, डॉ देवेन्द्र मिश्र, श्री भगवत शरण श्रीवास्तव, डॉ शैलजा सक्सेना, श्री महेश नन्दा, श्री मनोज कुमार शुक्ल, आचार्य संदीप त्यागी, श्री अरविंद नरले, श्री रत्नाकर निरले, श्री सेवक सिंह, श्री चन्द्रा सिंह, श्री दीपक मेहरा, श्री हरजिंदर भसीन, श्री योगेश मामगेन, श्री पाराशर, श्री सुरेन्द्र कुमार पाठक, श्रीमती स्नेह सिंहवी, श्रीमती श्यामा सिंह, श्रीमती उषा वधवार, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा वर्मा जी, आ. परिनिर्वाणानन्द अवधूत जी व अन्य सभी कवि गण, कवयित्रियाँ व श्रोता गण । आपकी सुविधा के लिये फ्लायर अभी पहले वाला ही संलग्न है ।काव्य रचनाओं व गीत संगीत के इस साहित्यिक, सांस्कृतिक व  आध्यात्मिक कुंभ में आपका हृदय से स्वागत है ।
सादर सप्रेम
गोपाल बघेल 'मधु'
अखिल विश्व हिन्दी समिति
Toronto, On., Canada iPhone: 1-416-505-8873 www.AkhilVishvaHindiSamiti.com

कोई टिप्पणी नहीं: