कुल पेज दृश्य

बुधवार, 3 जून 2020

अभियान साप्ताहिक कार्यक्रम

🌞🌻🇮🇳🚩🌷🕉📕✍️🌳🐂🦚
विश्ववाणी हिंदी संस्थान अभियान जबलपुर
********************************
📝📚📙 समन्वय प्रकाशन जबलपुर 📙📚📝
=============================
संस्थापक- संचालक - आ० संजीव वर्मा सलिल जी
- : मार्गदर्शक मण्डल : -
आचार्य कृष्णकांत चतुर्वेदी जी,
 डॉ. सुरेश कुमार वर्मा जी,
 सुश्री आशा वर्मा जी।
- : परामर्श मण्डल : -
इंजी. अमरेंद्र नारायण जी, डॉ. सुमनलता श्रीवास्तव जी, डॉ. इला घोष जी, डॉ. साधना वर्मा जी, डॉ. संतोष शुक्ला, श्याम देवपुरा जी। 
- : सचेतक - मुख्यालय सचिव : छाया सक्सेना जी : -
- : अध्यक्ष - बसंत शर्मा जी,  उपाध्यक्ष  - जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश तन्मय, सचिव - मिथलेश बड़गैया जी।  
-----------------------------------------
सहयोगी संस्थाएँ :-
 वनमाली सृजनपीठ भोपाल,
 युवा उत्कर्ष साहित्यिक संस्था दिल्ली, साहित्य संगम दिल्ली।
-----------------------------------------
हिंदी आटा माढ़िए, देशज मोयन डाल।
सलिल संस्कृत सान दे,पूड़ी बने कमाल।।
-----------------------------------------
विक्रम संवत् २०७७, शक संवत् १९४१, वीर निर्वाण संवत् २५४६, बांग्ला संवत् १४२६, हिजरी संवत् १४४२, ईस्वी सन् २०२०.
-----------------------------------------
३ जून, २०२० से प्रभावी कार्यक्रम
🌞🌞🌞 अनुशासन फलदायकं 🌞🌞🌞
रचनाकाल- प्रात: ६ बजे से संध्या ६ बजे
मुक्त समय - संध्या ६ बजे से प्रात: ६ बजे
स्थाई स्तंभ
वंदना , सूक्ति - सुभाषित, तिथि/पंचांग,  कार्यशाला , पर्व-जयंती , पाठकीय, पटल प्रतिवेदन।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
 📕🖊️ साप्ताहिक - स्तम्भ 🖊️📕
सोमवार - धर्म , आध्यात्म्य , योग , ज्योतिष , छंद (दोहा , सोरठा , रोला , कुण्डलियां) , भाषा विज्ञान, बाल साहित्य , खेल।
व्यवस्थापक : डाॅ. मुकुल तिवारी जी जबलपुर, बबीता चौबे 'शक्ति' जी दमोह।
-----------------------------------------
मंगलवार - लोक गीत, लोक कथा, कहावत, मुहावरे, लोक नाटक, लघुकथा, क्षणिका।
व्यवस्थापक : डाॅ०आलोक रंजन जी जपला झारखंड, सुषमा शैली दिल्ली। 
-----------------------------------------
बुधवार - गीत, नवगीत, रस, आलेख, निबंध, समालोचना ।
 व्यवस्थापक : मीनाक्षी शर्मा 'तारिका' जी जबलपुर, पुनीता भारद्वाज जी भीलवाड़ा राजस्थान।
-----------------------------------------
गुरुवार - मात्रिक छंद, अलंकार, अनुवाद,  कहानी , परिचर्चा , घरेलू नुस्खे , औषधि विज्ञान।
व्यवस्थापक :  डॉ. संतोष शुक्ल ग्वालियर, मीना भट्ट जी जबलपुर।
-----------------------------------------
शुक्रवार - वार्णिक छंद, हिंदी गजल (मुक्तिका, गीतिका, सजल, तेवरी), संस्मरण, रपट, पर्यटन कथा।
व्यवस्थापक : इंजी. अरुण भटनागर जी जबलपुर, अविनाश ब्यौहार जी जबलपुर।  
-----------------------------------------
शनिवार - अहिन्दी व अभारतीय छंद (माहिया, लावणी, अभंग, तांका, बांका,  सैदोका, हाइकु , कप्लेट, सोनेट, बैलेड) ।
व्यवस्थापकगण : छाया सक्सेना जी जबलपुर, डॉ. अनिल कुमार जैन जी दमोह, विनोद 'वाग्वर' जी सागवाड़ा राजस्थान।
-----------------------------------------
रविवार - शिल्प कला (गायन, वादन, नर्तन, छायांकन, पाक, श्रृंगार, साज-सज्जा), यांत्रिकी, वास्तु।
 व्यवस्थापकगण : बसंत शर्मा, मिथलेश बड़गैया, विनीता श्रीवास्तव, प्रो. शोभित वर्मा।
======================
नियम व दायित्व -
१. पटलारंभ- प्रात: ६ बजे मीनाक्षी शर्मा 'तारिका' व डाॅ०आलोक रंजन जी।
२. पटल सदस्यगण रचना काल के समय प्रात: ६ बजे से लेकर संध्या ६ बजे के बीच ऑडियो, वीडियो, चित्र, लिंक आदि  पटल पर प्रेषित न करें।  पटल व्यवस्थापकविषयेतर सामग्री हटवाएँगे।
३. रचनाओं व विमर्श की भाषा शिष्ट, कथ्य प्रामाणिक, शब्द सटीक हों।
४. सहभागियों की रचनाओं पर नम्रतापूर्ण प्रतिक्रिया अवश्य दें। 
५. अन्य स्रोत से ली गई सामग्री का संदर्भ दें।
६. सामग्री की प्रामाणिकता, सत्यता, वैधानिकता हेतु केवल प्रस्तुतकर्ता जिम्मेदार हैं, पटल संचालक-प्रबंधक नहीं।
७. विवाद की स्थिति में संयोजक का निर्णय सब पर बंधनकारी होगा।
८. पटल व्यवस्थापक / सचेतक पटल प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं: