कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

iei प्रस्ताव व्यक्तिगत

प्रस्ताव १

For use by Headquarters (Programme code):

Centre code Prog Type# Div Board Fin. Year* Prog. No.

Name of the Centre: जबलपुर लोकल सेंटर, जबलपुर।
Proposed Programme: अभियांत्रिकी शब्द कोष।
Title of the Programme: अभियांत्रिकी शब्द कोष। 
Under the aegis of which Divisional Board: Interdisciplinary Co-ordination Committee
Date: 10-11 मई 2020 Venue:जबलपुर लोकल सेंटर, जबलपुर
Associate organization (if any): विश्ववाणी हिंदी संस्थान जबलपुर।
Grant requested from HQrs: Rs. 300000/- (रु. तीन लाख)
Brief Write-up on the Theme in association with proposed foreign bodies
अभियांत्रिकी जन सामान्य के दैनंदिन जीवन से जुडी विधा है। भारत की राज भाषा हिंदी है। संविधान के प्रावधानों और शासकीय दिशा निर्देशिन के बाद भी हिंदी में उच्च तकनीकी शिक्षा न हो पाने का कारण तकनीकी और पारिभाषिक शब्दों का अभाव है। मध्य प्रद्रेश हिंदी में  तकनीकी शिक्षा देने के क्षेत्र में पूरे देश में प्रथम है। आई टी आई डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक में त्रिवर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई और परीक्षा हिंदी में होती ही है। अब बी. ई. / बी. टेक. में मिश्रित भाषा में अध्यापन तथा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में प्रश्न पात्र आ रहे हैं। राजीव गाँधी विश्वविद्यालय के निर्देशिन के अनुसार विद्यार्थी हिंदी में उत्तर लिख सकते हैं। इन प्रश्न पत्रों में अंग्रेजी के एक शब्द के लिए हिंदी में भिन्न-भिन्न शब्दों का प्रयोग होने और कभी-कभी गलत शब्द का प्रयोग होने से परीक्षार्थी भ्रमित होते हैं।  
इंस्टीयूशन ऑफ़ इंजीनियर्स भारत की के मात्र संस्था हैजिसकी परीक्षा बी.ई. उपाधि के समकक्ष है और हिंदी में  दी जा सकती है। 
विसंगति यह है कि बाजार में अब तक हिंदी-अंग्रेजी या अंग्रेजी-हिंदी का अभियांत्रिकी शब्द कोष उपलब्ध नहीं है। विश्ववाणी हिंदी संस्थान जबलपुर ने सदाशयतापूर्वक  इन दोनों शब्दकोशों को तैयार करने का दायित्व वहन करने हेतु सहमति दी है। भारतीय अभियांत्रिकी संस्था के तत्वावधान में कोष प्रकाशित होने पर वह निर्विवाद तथा सर्वमान्य होगा। इससे विद्यार्थियों में शब्द के अर्थ में भ्रम न होगा।  

AREAS PROPOSED TO BE COVERED
01.नागरी अभियांत्रिकी। 
02. वैद्युत अभियांत्रिकी
03. यांत्रिकीय अभियांत्रिकी
04. दूरसंचार अभियांत्रिकी
05. संगणक अभियांत्रिकी
06. स्वचालित (ऑटोमोबाइल) अभियांत्रिकी। 
07. पर्यावरण अभियांत्रिकी।

राशि प्राप्त होने पर संस्थान एक वर्ष में न केवल शब्दकोष तैयार करने अपितु अनुदान मूल्य की प्रतियाँ इंस्टीट्यूशन को निशुल्क देने हेतु भी सहमत है।  

Proposals to be sent (a) 6 months prior to the proposed dates of National Convention, (b) 3 months prior to the proposed dates of
All India Seminar and (c) 1 months prior to the proposed dates of One Day Workshop/Seminar.
Grant available for (a) National Convention: Rs 1,50,000/-, (b) All India Seminar: Maxm. Rs.30,000/-, (c) One Day
Workshop/Seminar: Rs.10,000/-
=========================

प्रस्ताव २

For use by Headquarters (Programme code):

Centre code Prog Type# Div Board Fin. Year* Prog. No.

Name of the Centre: जबलपुर लोकल सेंटर, जबलपुर।
Proposed Programme: बी. टेक. प्रथम सेमिस्टर हेतु पुस्तक लेखन ।
Title of the Programme: । 
Under the aegis of which Divisional Board: Interdisciplinary Co-ordination Committee
Date: 10-11 मई 2020 Venue:जबलपुर लोकल सेंटर, जबलपुर
Associate organization (if any): विश्ववाणी हिंदी संस्थान जबलपुर।
Grant requested from HQrs: Rs. 300000/- (रु. तीन लाख)
Brief Write-up on the Theme in association with proposed foreign bodies
अभियांत्रिकी जन सामान्य के दैनंदिन जीवन से जुडी विधा है। भारत की राज भाषा हिंदी है। संविधान के प्रावधानों और शासकीय दिशा निर्देशिन के बाद भी हिंदी में उच्च तकनीकी शिक्षा न हो पाने का कारण तकनीकी और पारिभाषिक शब्दों का अभाव है। मध्य प्रद्रेश हिंदी में  तकनीकी शिक्षा देने के क्षेत्र में पूरे देश में प्रथम है। आई टी आई डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक में त्रिवर्षीय डिप्लोमा की पढ़ाई और परीक्षा हिंदी में होती ही है। अब बी. ई. / बी. टेक. में मिश्रित भाषा में अध्यापन तथा हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में प्रश्न पात्र आ रहे हैं। राजीव गाँधी विश्वविद्यालय के निर्देशिन के अनुसार विद्यार्थी हिंदी में उत्तर लिख सकते हैं। इन प्रश्न पत्रों में अंग्रेजी के एक शब्द के लिए हिंदी में भिन्न-भिन्न शब्दों का प्रयोग होने और कभी-कभी गलत शब्द का प्रयोग होने से परीक्षार्थी भ्रमित होते हैं।  
इंस्टीयूशन ऑफ़ इंजीनियर्स भारत की के मात्र संस्था हैजिसकी परीक्षा बी.ई. उपाधि के समकक्ष है और हिंदी में  दी जा सकती है। 
विसंगति यह है कि बाजार में अब तक हिंदी-अंग्रेजी या अंग्रेजी-हिंदी का अभियांत्रिकी शब्द कोष उपलब्ध नहीं है। विश्ववाणी हिंदी संस्थान जबलपुर ने सदाशयतापूर्वक  इन दोनों शब्दकोशों को तैयार करने का दायित्व वहन करने हेतु सहमति दी है। भारतीय अभियांत्रिकी संस्था के तत्वावधान में कोष प्रकाशित होने पर वह निर्विवाद तथा सर्वमान्य होगा। इससे विद्यार्थियों में शब्द के अर्थ में भ्रम न होगा।  

AREAS PROPOSED TO BE COVERED
01.नागरी अभियांत्रिकी। 
02. वैद्युत अभियांत्रिकी
03. यांत्रिकीय अभियांत्रिकी
04. दूरसंचार अभियांत्रिकी
05. संगणक अभियांत्रिकी
06. स्वचालित (ऑटोमोबाइल) अभियांत्रिकी। 
07. पर्यावरण अभियांत्रिकी।

राशि प्राप्त होने पर संस्थान एक वर्ष में न केवल शब्दकोष तैयार करने अपितु अनुदान मूल्य की प्रतियाँ इंस्टीट्यूशन को निशुल्क देने हेतु भी सहमत है।  

Proposals to be sent (a) 6 months prior to the proposed dates of National Convention, (b) 3 months prior to the proposed dates of
All India Seminar and (c) 1 months prior to the proposed dates of One Day Workshop/Seminar.
Grant available for (a) National Convention: Rs 1,50,000/-, (b) All India Seminar: Maxm. Rs.30,000/-, (c) One Day
Workshop/Seminar: Rs.10,000/-
=========================
प्रस्ताव ३

For use by Headquarters (Programme code):

Centre code Prog Type# Div Board Fin. Year* Prog. No.

Name of the Centre: जबलपुर लोकल सेंटर, जबलपुर
Proposed Programme: अखिल भारतीय अभियंता कवि सम्मेलन
Title of the Programme: अखिल भारतीय अभियंता कवि सम्मेलन
Under the aegis of which Divisional Board: Interdisciplinary Co-ordination Committee
Date: 10-11 मई 2020 Venue: जबलपुर लोकल सेंटर, जबलपुर
Associate organization (if any): नगर निगम जबलपुर, जबलपुर विकास प्राधिकरण जबलपुर।
Grant requested from HQrs: Rs. 30000/- (रु. तीस हजार)
Brief Write-up on the Theme in association with proposed foreign bodies

अभियंता संवर्ग बहुमुखी प्रतिभा का धनी है किन्तु कार्यस्थलियों की व्यस्तता तथा तकनीकी विभागों से प्रोत्साहन न मिलने के कारण 

AREAS PROPOSED TO BE COVERED
01. नगरीय विकास की संकल्पना : कल, आज और कल के संदर्भ में। 
02. नगर विकास के तत्व, उनका महत्त्व और उपादेयता। 
03. नगरीय अधोसंरचना : क्या, क्यों और कैसे? 
04. यातायात समस्या - निरंतर बढ़ती जनसंख्या, वाहन संख्या और जन सुरक्षा। 
05. ध्वनि प्रदूषण : कारण और निवारण।
06.धूम्र प्रदूषण : स्वास्थ्य समस्या और समाधान। 
07. अतिक्रमण की प्रवृत्ति : तकनीकी समस्याएँ और विधिक प्रावधान। 
08. वायु प्रदूषण, स्वास्थ्य समस्याएँ और उपचार।  
09. बढ़ता व्यवसायीकरण : नागरिक जीवन पर दुष्प्रभाव और निदान। 
10. पेय जल व्यवस्था : गिरता भूमि जल स्तर, बढ़ती आवश्यकता, अपव्यय। 
11. वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत और नगर विकास। 
12. उद्यानिकी, पादप रोग और उपचार। 
13. नगरीय यातायात : समस्या और समाधान। 
14. नगरों में औद्योगिक ईकाइयाँ, प्रदूषण और निवारण।           
15. नगरों पर बढ़ता जनसंख्या दबाव और विकास योजनाएँ। 
16. सार्वजनिक मल निकास प्रणाली : समस्याएँ और समाधान। 
17. नगरों में विद्युत् तथा वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था।
18. नगरों में नव निर्माण : नियम, प्रतिबंध, आवश्यकता में समन्वय। 
19. दूरसंचार व्यवस्था : समस्याएँ और समाधान। 
20. नगर नियोजन हुए विकास : हमारी विरासत। 

Proposals to be sent (a) 6 months prior to the proposed dates of National Convention, (b) 3 months prior to the proposed dates of
All India Seminar and (c) 1 months prior to the proposed dates of One Day Workshop/Seminar.
Grant available for (a) National Convention: Rs 1,50,000/-, (b) All India Seminar: Maxm. Rs.30,000/-, (c) One Day
Workshop/Seminar: Rs.10,000/-
=========================


कोई टिप्पणी नहीं: