कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 1 मार्च 2018

holi par dohe

होली पर दोहे
होली पर दोहे कहें, डाल कलम में रंग
पढ़कर पाठक झूमते, चढ़ जाए ज्यों भंग
*
श्यामल ने गुरुग्राम में जमकर किया धमाल
विश्वंभर ढोलक लिए, सलिल दे रहे ताल
*
ठंडाई में मिलाकर, लता पिलातीं भंग
लाड़ो पीकर मौन हैं, मंजू करतीं जंग
*
वीणा गाएँ कबीरा, वसुधा कहती फाग
भोग लगा कर खा गईं, गुझिया भक्तन जाग
*
मुँह पर लगा दिनेश के, कविताओं का रंग
सिंह सुनीता हो कहे, करना मुझे न तंग
*
योगराज लघुकथा की, पिचकारी ले हाथ
रामेश्वर को रंग रहे, प्रमुदित कांता साथ
*
गुझिया खाकर नट गए, वाह सत्यजित वाह
बागी भूले बगावत, गले लगे भर आह
*
सीमा बची न कल्पना, मेघा डाल फुहार
पुष्पा-कमल भिगा रही, ताक डालती धार
*
राम मलें बलराम के, मुँह पर लाल गुलाल
उदयवीर चंद्रेश को, बना रहे हैं ढाल
*
'पहले आप' न कह रहे, लखनऊआ कविराज
निर्मल-मधुकर शीश पर, हुरियारों का ताज
*
शांत मनोज शलभ करें, अमरनाथ सँग स्वाँग
ॐ ॐ नीरव कहें, व्योम नचें डिंग-डाँग
*
पिचकारी ले पूर्णिमा, शशि-संध्या मधु संग
शीला आभा को रंगें, देख रंजना दंग
*
ले प्रवीण ने प्रेरणा, गुँजा दिया नवगीत
यायावर राजेंद्र मिल, बढ़ा रहे हैं प्रीत
*
स्नेह-साधना कर सफल, शुभ ऋतुराजी पर्व
दिल को दिल से जोड़ दे, हों हर्षित कवि सर्व
***
१-३-२०१८

कोई टिप्पणी नहीं: