कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

nagari lipi parishad

नागरी लिपि परिषद
36वाँ अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन
8-9 नवम्बर, 2013, दीमापुर (नागालैंड
 
नागरी लिपि परिषद, 19, गाँधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली-110002 की ओर से 36वाँ अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मेलन, दीमापुर (नागालैंड) में हिन्दी कॉलेज, पदमपुखुरी परिसर में दिनांक 8-9 नवम्बर, 2013 को आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक भाषाविद् लिपि विशेषज्ञ एवं विद्वान भाग लेंगे।
 
आज देश में विशेष रूप से पूर्वोत्तर भारत में ऐसी अनेक भाषा(बोलियाँ) हैं, जिनकी कोई लिपि नहीं है। नागरी लिपि परिषद् ऐसी बोलियों को नागरी लिपि अपनाने के लिए प्रेरित करती है जिससे कि उनके साहित्य को सुरक्षित रखा जा सके और वे देश की मुख्यधारा के साथ मिलकर विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। इसी उद्देश्य से यह सम्मेलन नागालैंड में रखा गया है।
 
इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित विद्वानों, लिपि-विशेषज्ञों और भाषाविदों की उपस्थिति में मुख्य रूप से नागालैंड की लिपि रहित बोलियों के लिए नागरी लिपि के उपयोग पर चर्चा होगी।
- हरिराम
 
सम्मलेन की सफलता हेतु दिव्य नर्मदा परिवार की हार्दिक शुभ कामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं: