कुल पेज दृश्य

सोमवार, 24 मई 2021

कृष्ण चिंतन गीता अध्याय ३

कृष्ण चिंतन गीता अध्याय ३ 

कृष्णचंद्र की ज्योत्सना, मोह तिमिर को जीत 
राधा चंद्रा सह विचर, कहे कर्म ही रीत 
* 
तेजप्रकाश बिखर कहे, मधु रस बृज में व्याप्त 
कृष्ण भक्त प्रभु ध्यानकर, कहें भक्ति ही आप्त 
*
शंभु अमित विश्वास हैं, श्रद्धा उमा अशेष 
सरला मति है वर्तिका, कर्म प्रकाश विशेष 
*
श्रीनिवास हो ह्रदय में, रूप सुदर्शन श्रेष्ठ 
मनहर बासन्ती छवि, मिटा सके हर नेष्ठ 
*
भक्ति प्रियंका अहर्निश, करे ईश का ध्यान 
राग द्वेष तज कर्म कर, यह गीता का ज्ञान 
*
कर्तापन का गर्व तज, तज दे फल आसक्ति 
इन्द्रिय-वश कर मननकर, सार्थक कर पुनरुक्ति 
*
कर्म करें आसक्ति बिन, फल की करें न फ़िक्र 
विभा विकीर्ण रहे सतत, पल-पल हो सत जिक्र 
*
लोक हितों हित कर्म कर, मन में हो संतोष 
ग्यानी-ईश्वर भी करें, मोह जगाता रोष 
*
हो अशोक गिरि सदृश मनु, तजे वासना आप 
चंद्र विभा सम तम हरे, करे कृष का जाप 
*
राजा प्रजा समान हैं, कर्म धर्म लें जान 
लोक हितों हित कर्म कर, तज दें निज अभिमान 
*
कालिंदी मज्जन करे, मिले भक्ति आलोक 
तेजप्रकाश तिमिर हरे, मिठे ह्रदय से शोक 
*
धर्म श्रेष्ठ निज जानिए, भले न हो वह श्रेष्ठ 
धर्म गैर का श्रेष्ठ यदि, उसे जानिए नेष्ठ 
*
कर्म ईश अर्पित करे, तज आशा-अरमान 
बंधनकारी हो नहीं, निरासक्ति ही ज्ञान 
*
कर्म बिन निष्कर्मता, योगनिष्ठ को प्राप्त 
कर्म तज पा सिद्धि ले, सांख्यनैष्ठिक आप्त 
*
रमता आत्मा में रहे, हो आत्मा में तृप्त 
नहीं शेष कर्तव्य है, वह नर हो न अतृप्त 
*
कर्म दोष से मुक्त हो, अगर नहीं आसक्ति 
कृपा किरण पा ईश की, मिले जीव को मुक्ति 
*
चाहे वस्तु-विचार पर, जो अपना स्वामित्व 
सुधियों में जी गँवाता, वह मनु अपना स्वत्व
*
गुण ही गुण में बरतते, सोच न हो आसक्त 
प्रकृति-गुणों पर मुग्ध हो, संत न रहें विरक्त  
*
दोष दृष्टि से मुक्त हो, श्रद्धायुत हो कर्म 
कर्म-फलों से मुक्त हो, यही धर्म का मर्म ३१ 
कर्म नहीं उद्देश्य का, जानो अधिक महत्व 
लोकहितैषी कर्म ही, जीवन का सत तत्व 
*
प्रभु छाया में बैठकर, सरला मति कर ध्यान 
भक्ति मंजरी  चाहते, वे जो हैं मतिमान 
धर्म-अधर्म न चाहकर, सके मनुज से छूट 
काम-क्रोध मति भ्रष्ट कर, लेते संयम लूट
*
समझें सीमा तब बढ़ें, हम असीम की ओर 
कर्म-धर्म की थामकर, अपने कर में डोर 
*
हैं इन्द्रिय-मन-बुद्धि ही, काम निवासस्थान
आच्छादित हो ज्ञान जब, मोहित जीव न जान
*  
कर्म करें फल भूलकर, धर्म यही लें जान 
धर्म न अपना छोड़िए, कहें कृष्ण भगवान 
*
पाखी चंदा देखकर, छूने भरे उड़ान
सत्प्रयास की जय कहे, जग करता सम्मान 
*
मोक्ष न अपना साध्य है, जन-हित जीवन लक्ष्य
निधि आसक्ति न पालना, सहज तभी दुर्लक्ष्य 
अमिता समता शक्ति है, तजें विषमता नित्य 
अनिल अनल भू नभ सलिल, पाँचों तत्व अनित्य 
*
बंधनकारी कर्म वे, जिनमें आग्रह खूब 
सुख-दुःखदायी कर्म-फल, पाना होगा डूब  
*
सुर-नर यज्ञों से जुड़े, आहुति दैवी भोग 
यज्ञ न मन से यदि करें, तभी फैलते रोग 
*
रक्षा करते यज्ञ की, भू पर आ भगवान 
नर करते ऋषि कराते, तुष्ट रहें यजमान
*
अनासक्त हो कीजिए, कर्म नित्य करणीय 
पहरा मन पर बुद्धि का, सलिल सत्य मननीय 
*  


 

कोई टिप्पणी नहीं: