जन्म दिवस शुभ कामना :
२८ अगस्त : श्री श्याम सखा 'श्याम', संपादक हरिगंधा
अभिनन्दन है आज तुम्हारा,
२८ अगस्त : श्री श्याम सखा 'श्याम', संपादक हरिगंधा
श्याम सखा हम सब हुए, श्याम सखा से भेंट
जन दीवान अभिवन्दना, स्वीकारें समवेत
सारस्वत भंडार को करें सतत संपन्न
हरिगंधा बिन पढ़ लगे हम तो रहे विपन्न
शतजीवी हों यशस्वी और मनस्वी आप
दसों दिशा में यश 'सलिल' सके श्याम का व्यापअभिनन्दन है आज तुम्हारा,
और बधाई है तुमको।
बार बार ये शुभ दिन आकर
ख़ुशियाँ दे जाए हमको।।
तुम स्वस्थ रहो और सुखी रहो,
दीर्घायु मिले,कर्मठ भी रहो।
तव कविता नित प्रतिभासित हो,
साहित्य-सृजन में रमे रहो।।
.......
रामबाबू गौतम, न्यू जर्सी Ram Gautam <gautamrb03@yahoo.com>
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें