कुल पेज दृश्य

शनिवार, 17 अगस्त 2013

doha salila: bhavan mahatmya 2 -sanjiv

दोहा सलिला :
भवन माहात्म्य : 2
संजीव
*
[इंस्टिट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स, लोकल सेंटर जबलपुर द्वारा गगनचुम्बी भवन (हाई राइज बिल्डिंग) पर १०-११ अगस्त २०१३ को आयोजित अखिल भारतीय संगोष्ठी  की स्मारिका में प्रकाशित कुछ दोहे।]
*

आते खाली हाथ सब, जाते खाली हाथ।
बना छोड़ते जो भवन, दें यश-अपयश नाथ।२६।
*
भवन हेतु धरती चुनें, जन-जीवन उपयुक्त।
सब प्रसन्न हो रह सकें, हिल-मिल हो उन्मुक्त।२७।
*
भवनों में दृश्यांकन, करें मनोरम आप।
निरखें- मन में शांति हो, पड़े ह्रदय पर छाप।२८।
*
सुन्दर-उपयोगी भवन, बना कमायें पुण्य।
रहवासी आशीष दें, तब जीवन हो धन्य।२९।
*
करतीं 'सलिल' इमारतें, जन-जीवन संपन्न।
अगर न हों तो हो मनुज, बेबस-दीन-विपन्न।३०।
*
नींव सदा मजबूत हो, सीधी हो दीवाल।
वायु-प्रकाश मिले प्रचुर, जीवन हो खुशहाल।३१।
*
भवन बनाने से बढ़े, वंश कीर्ति सुख नाम।
पंछी पाये नीड़ निज, शांति-सौख्य-विश्राम।३२।
*
भवन अगर कमजोर हो, कर सकते कुल-नाश।
मिट जाती मनु-सभ्यता, पल में जैसे ताश।३३।
*
भवन यांत्रिकी-दूत हैं, मानव को वरदान।
आपद-विपदा से बचा, तन में फूकें जान।३४।
*
पौधारोपण कीजिए, भवनों के चहुँ ओर।
उज्जवल उषा निहारिए, सुन्दर सांझ अंजोर।३५।
*
उपयोगी सुदृढ़ भवन, आते सबके काम।
हैं सचमुच बेदाम ये, सेवा दें अविराम।३६।
*
बिल्डिंग नहीं इमारतें, हैं जीवित इतिहास।
मानवता की धड़कनें, राष्ट्र-देव की श्वास।३७।
*
भवन बना रहते रहे, सुर-नर हो सम्पन्न।
भवन-हीन दानव रहे वन में घोर-विपन्न।३८।
*
भवन-सडक से सुख मिले, मणि-कांचन संयोग।
जीते जी ही स्वर्ग सा, सुख सकते सब भोग।३९।
*
भवनों का निर्माण कर, रक्षें भली प्रकार।
यातायात सुगम बने, 'सलिल' बढ़े व्यापार।४०।
*
गत से आगत तक बनें, भवन सभ्यता-सेतु।
शिल्प और तकनीक का, संगम सबके हेतु।४१।
*
ताप-शीत-बरखा सहें, भवन खड़े रह मौन।
रक्षा करने भवन की, आगे आये कौन?४२।
*
इमारतें कहतीं कथा, युग की- सुनिए चेत।
जो न सत्य पहचानता, वह रहता है खेत।४३।
*
भवन भेद करते नहीं, सबके शरणागार।
सबके प्रति हों समर्पित, क्षमता के अनुसार।४४।
*
भवनों का आकार हो, सम्यक भव्य सुरूप।
हर रहवासी सुखी हो, खुद को समझे भूप।४५।
*
भवन-सुरक्षा कीजिए, मान सुखद कर्त्तव्य।
भवन सुरक्षित तो मिलें, शीघ्र सभी गंतव्य।४६।
*
भवन-इमारत चाहते, संरक्षण दें मीत।
संरक्षित रहिए विहँस, गढ़ नव जीवन-रीत।४७।
*
साथ मनुज का दे रहे, भवन आदि से अंत।
करते पर उपकार ज्यों, ऋषि-मुनि तारक संत।४८।
*
भवन क्रोध करते नहीं' रहें हमेशा शांत।
सहनशक्ति खो हो रहा, मानव क्यों उद्भ्रांत।४९।
*
भवन-सुरक्षा कीजिए, मानक के अनुरूप।
अवहेला कर दीन हों, पालन कर हों भूप।५०।
*

1 टिप्पणी:

Anoop Bhargava ने कहा…


सलिल जी,
अछूते विषय पर लिखे मनमोहक दोहे ।

सादर
अनूप

Anoop Bhargava
732-407-5788 (Cell)
609-275-1968 (Home)

I feel like I'm diagonally parked in a parallel universe.

Visit my Hindi Poetry Blog at http://anoopbhargava.blogspot.com/
Visit Ocean of Poetry at http://kavitakosh.org/