जन्म दिवस शुभ कामना:
अगस्त- 1- अमर
ज्योति
6- सुनीता सानू
8 - डॉ. एस. एन. शर्मा 'कमाल'
11 - सुरेन्द्र भूटानी
28 - श्याम सखा 'श्याम'
सितंबर- 1 - शार्दुला नोगजा
8 - अनूप भार्गव
10 - रविकांत 'अनमोल'
23 - रामधारी सिंह 'दिनकर'
'दिनकर' अमर
अनूप है, किरण शार्दुला शांत
श्याम सखा अनमोल नभ-उर-वासी रवि कांत
देख सुनीता जिन्दगी, भू पर उतर सुरेंद्र
कहे कमल सम अमल हो, सचमुच धन्य नरेन्द्र ज्यों की त्यों चादर रखूँ, ढाई आखर बांच
श्याम सखा अनमोल नभ-उर-वासी रवि कांत
देख सुनीता जिन्दगी, भू पर उतर सुरेंद्र
कहे कमल सम अमल हो, सचमुच धन्य नरेन्द्र ज्यों की त्यों चादर रखूँ, ढाई आखर बांच
ज्ञान-कर्म दश अश्व का, रथपति बोलूँ सांच
वर्ष-ग्रंथि आगमन की, दर्पण से साक्षात्
क्या करना था क्या किया, पूछे नवल प्रभात
'सलिल' करे अभिषेक नित, चन्दन शोभित माथ
सदा रहे- है विनय यह, स्वीकारो हे तात!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें