कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 20 मार्च 2009

हाइकु नलिनीकांत

हाइकु

नलिनीकांत
खांचे का पंछी
चिल्लाया करता है
मुक्ति के लिए।

राम-राम है
रट रहा, बाहर
होने के लिए।

फडफडाया
करता पंख, खुले
व्योम के लिए.

अक्सर वह
रहता है गुस्से में
हवा के लिए.

गाता नहीं है,
रोया करता, उड़
जाने के लिए.

तरस रहीं
आँखें उसकी, हरे
दृश्य के लिए.

किया करता
प्रार्थना प्रभु जी की
मुक्ति के लिए.

**************************

कोई टिप्पणी नहीं: