संजीव
*
कहे सफलता-कहानी, मात्र एक संदेश
मिले विफलता-कथा से, नव पथ का निर्देश
*
तर्क तुम्हें ले जाएगा, और एक सोपान
दिखलायेगी कल्पना, नीला भव्य वितान
*
भोज्य स्वास्थ्यकर यदि नहीं, औषध करे न काम
भोज्य स्वास्थ्यकर है अगर, औषध पड़े न काम
*
क्या लाए हो कमाकर?, पूछे बीबी रोज
कुछ खाया भी या नहीं? माँ ही करती खोज
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें