*
तन धन की रक्षा करें, जोश मानिए कोष
मित्र आत्मविश्वास है, संबल है संतोष
*
करे प्रशंसा मूर्ख यदि, करें अनसुना रीत
बुद्धिमान डाँटे अगर, करे भला ही मीत
*
भाव नकारात्मक नहीं, तनिक सुहाए मित्र
सदा सकारात्मक रहे, मानस पट पर चित्र
*
जिसे जरूरत आइए, हरदम उसके काम
चाहत का मत लगाएँ, मित्र कभी भी दाम
*
जिसे भरोसा आप पर, छलें न उसको आप
याद आपको जो करे, रहें उसी में व्याप
*
हर महिला को चाहिए, ऐसा साथी एक
अश्रु पोंछ मुस्कान दे, कहे न तुम सा नेक
*
पल भर में जो कहें दे, वह आजीवन घाव
पल-पल करिए बात वह, जिसको सकें निबाह
*
परिवर्तन में पीर है, देता दर्द विकास
सत्संगति पाई नहीं, असहनीय संत्रास
*
मत अपना बन या बना, अगर न सच्चा प्यार
मत अंतर रख अगर हो, अंतर्मन में प्यार
*
उषा देखकर मन करे, जिसको बरबस याद
साँझ देख बेबस करे, मिलने की फरियाद
*
आज न आए दुबारा, कर ले ऐसा काम
नाम मिले पर मिल सके, कहीं न उसका दाम
*
आप चाहते यदि मुझे, मन में है अनुराग
अगर न चाहें तो मुझे, रखता याद दिमाग
*
खटखट करी न द्वार पर, खड़े रहे यदि दूर
सच न खुलेगा वह कभी, बजे न खुद संतूर
*
जीवन बेहतर हो नहीं, बिन कोशिश बेनाम
बदलावों से ही बने, बेहतर करिए काम
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें