कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 9 जून 2015

navgeet: sanjiv

नव गीत:
आँसू और ओस
संजीव 'सलिल'


हम आँसू हैं,
ओस बूँद 
मत कहिये हमको... 
*
वे पल भर में उड़ जाते हैं,
हम जीवन भर साथ रहेंगे,
हाथ न आते कभी-कहीं वे,
हम सुख-दुःख की कथा कहेंगे.
छिपा न पोछें हमको नाहक
श्वास-आस सम 
हँस-मुस्का  
प्रिय! सहिये हमको ...
*
वे उगते सूरज के साथी,
हम हैं यादों के बाराती,
अमल विमल निस्पृह वे लेकिन
दर्द-पीर के हमीं संगाती.
अपनेपन को अब न छिपायें,
कभी तो कहें: 
बहुत रुके 
'अब बहिये' हमको...
*
ऊँच-नीच में, धूप-छाँव में,
हमने हरदम साथ निभाया.
वे निर्मोही-वीतराग हैं,
सृजन-ध्वंस कुछ उन्हें न भाया.
हारे का हरिनाम हमीं हैं,
'सलिल' नाद 
कलकल ध्वनि हम  
नित गहिये हमको...
*

कोई टिप्पणी नहीं: