कुल पेज दृश्य

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

कृष्ण भक्त कृष्णदास जी

कृष्ण भक्त कृष्णदास जी
*
कृष्णदास के सत्य ने, किया कृष्ण का दास। 
भाव सागर से दूर हो, हुए कृष्ण के पास।। 
*
श्री वल्लभ आचार्य से, मिली कृपा-विश्वास। 
अधिकारी बन बही की, लेखन विधि की खास।।
*
पर उपकारी वृत्ति का, किया अनुकरण नित्य। 
पिता तजे हरि पिता की, पाई भक्ति अनित्य ।। 
*
हो अधिकारी हो गए, सेवक खासुलखास।
सेवा में हो कमी न कुछ, प्रभु से थी यह आस।। 
*
कृष्ण युगल की भक्ति की, भाषा मंजुल भाव। 
की उपासना अन्यतम, कीर्तन रचना चाव।। 
*
रच कवित्त निर्दोष नित, प्रभु-अर्पण कर मस्त। 
कृष्णदास-सिर पर रहा, राधा-माधव हस्त।। 
*
तेजस्वी थे भक्ति-पथ, पथिक कृष्ण के भक्त। 
कृष्ण-कार्य में लीन थे, पद-सेवा अनुरक्त।। 
*
राम-कृष्ण हरि ही रहे, दो न रहे वे एक। 
दृष्टि द्वैत-अद्वैत की, करी समन्वित नेक।।
*
भक्ति-जगत व्यवहार का, किया समन्वय खूब। 
कार्य व्यवस्था श्रेष्ठ की, भाव-भक्ति में डूब।। 
*
रतिमय राधा-कृष्ण का, मर्यादित शृंगार। 
वर्णित कर कीर्तन किया, कृष्ण भक्ति आगार।। 
*  
कृष्ण-भक्ति कर्तव्य का, हो अभिन्न पर्याय। 
काम किया निष्काम हो, था हरि-हित स्वीकार्य।। 
*
प्रेम तत्व में डूबकर, रस लीला साक्षात। 
किया कीर्तन में लिखा, दस दिश हो विख्यात।। 
*
माया-मोहित थे न वे, विषय मुक्त थे आप। 
पंकज सम थे पंक में, दूर रहा हर पाप।। 
विविध रूप श्री कृष्ण के, थे अनेक में एक। 
कृष्णदास ने सत्य को, साधा सहित विवेक।। 
*
भगवन होते भक्त के, खुद ही प्रेमाधीन।
भक्त वही जो ईश के, होते हैं आधीन।।
*
भजन न श्रेष्ठ न हीन हों, सम है भक्ति तरंग।
भक्त लीन भगवान में, एक भक्ति का रंग।।
*
कालजयी साहित्य है, वार्ता विधा न भूल। 
सदियाँ बीतीं पर नहीं, दबा सकी है धूल।। 
*
  
  


कोई टिप्पणी नहीं: