कुल पेज दृश्य

रविवार, 15 नवंबर 2020

कविताएँ मुकुल वर्मा

कविताएँ
मुकुल वर्मा
*
१.
शिक्षित मत करो
आपके बच्चे
अमीर बनने के लिए।
उन्हें शिक्षित करो
खुश रहने के लिए।
तो कब
वे बड़े हो जाते हैं
इनको पता चल जाएगा
चीजों का मूल्य
कीमत नहीं। 
२.
सर्वश्रेष्ठ सम्मानित शब्द
लंदन में...
′′ अपना खाना खाएं
आपकी दवाईयों के रूप में ।
अन्यथा
आपको तो करना ही पड़ेगा
दवाईयां खाएं
आपके भोजन के रूप में ′′
३.
एक एक
कौन तुमसे प्यार करता है
तुम्हें कभी नहीं छोड़ेंगे
क्योकि
भले ही वहाँ हों
100 कारण
हार मानने के लिए
उसे मिल ही जाएगा
एक कारण
थामने के लिए
४.
वहाँ है
बहुत फर्क है
बीच में
इन्सान इंसान
और मानव होना ।
कुछ लोग इसे समझते हैं ।
५.
आपको प्यार किया जाता है
जब आप पैदा होते हैं ।
आपको प्यार किया जाएगा
जब आप मरते हैं ।
बीच में
आपको प्रबंधित करना होगा...!
*

कोई टिप्पणी नहीं: