भाषा सेतु :
अंग्रेजी कविता
Geetha Paniker
.
अंग्रेजी कविता
A Little Flower
Geetha Paniker
.
Photograph by Arun M Sivakrishna
A little flower is an expression,
Of love and art,
Unique tiny creation,
Capturing every heart.
Of love and art,
Unique tiny creation,
Capturing every heart.
Beautiful and magical,
Uplifting wonderfully,
In a small bouquet,
A moment of untold joy.
Uplifting wonderfully,
In a small bouquet,
A moment of untold joy.
Every little flower has music,
In its soul,
Inviting harmony,
And fall in its bower with a smile.
In its soul,
Inviting harmony,
And fall in its bower with a smile.
Learn from a little flower,
To be sweet in temper,
Gentle and mild,
As a simple child.
To be sweet in temper,
Gentle and mild,
As a simple child.
हिंदी रूपांतरण:
संजीव
नन्हा पुष्प प्रतीक
बना है कला-प्रेम का
अभिनव नन्हा सृजन ,
हरेक का ह्रदय जीतता.
बना है कला-प्रेम का
अभिनव नन्हा सृजन ,
हरेक का ह्रदय जीतता.
जादुई सुन्दरता लिए,
विस्मित कर देता,
छोटे गुलदस्ते में,
अकहे पल खुशियों के.
विस्मित कर देता,
छोटे गुलदस्ते में,
अकहे पल खुशियों के.
हर लघु सुमन समेटे है सुर,
निज आत्मा में,
समरसता को दे आमंत्रण,
मुस्काकर गुपचुप झर जाता.
निज आत्मा में,
समरसता को दे आमंत्रण,
मुस्काकर गुपचुप झर जाता.
छोटे से फूलों से सीखो,
मृदुल-मधुर होना स्वभाव से,
शिष्ट और शालीन,
किसी बच्चे के जैसे.
मृदुल-मधुर होना स्वभाव से,
शिष्ट और शालीन,
किसी बच्चे के जैसे.
***
आभार: High On Poems
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें