कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

सूचना

बैठक में पधारिये विश्व वाणी हिंदी संस्थान जबलपुर
पुस्तक समीक्षा तथा नवलेखन-गोष्ठी निम्नानुसार आयोजित है:
दिनांक: १४-४-२०१७।
समय: सायं ५.०० बजे।
स्थान: हिंदी गुरुकुल - अभियान कार्यालय
(२०४ विजय अपार्टमेंट, ए सी सी सीमेंट -मधुवन शहद के पीछे, होम साइंस कोलेज मानस भवन मार्ग, नेपियर टाउन जबलपुर) ।

निर्दिष्ट कार्यावली:
१. पुस्तक चर्चा- पिछले दिनों पढ़ी पुस्तक पर पाठकीय टिप्पणी का वाचन. पुस्तक साथ ला सकें तो बेहतर, ४५ t ।

२. पिछली बैठक में हुई साहित्यिक चर्चाओं और रचना कर्म संबंधी शंका-समाधान. प्रश्न लिखकर लायें।

३. तात्कालिक लेखन सत्र, १५ मिनिट लेखन अवधि, ३० मिनिट चर्चा।

४. रचना पाठ, प्रत्येक सहभागी ३ मिनिट।

५. अन्य अध्यक्ष की अनुमति से।

टीप: १. अपने साथ अपनी कोरे कागज़, कलम लायें ताकि दिए गये विषय पर त्वरित लेखन किया जा सके ।
२. समय का विशेष ध्यान रखें।
३. समिहिक लघुकथा संकलनों हेती रचनाओं की लिखित प्रति साथ लायें।
***
प्रतिनिधि भारतीय लघुकथाएँ
शीर्षक से २५ लघुकथाकारों की १०-१० लघु कथाएँ १०-१० पृष्ठों पर चित्र, संक्षिप्त परिचय तथा संपर्क सूत्र सहित सहयोगाधार पर प्रकाशित करने की योजना है। संकलन का आवरण बहुरंगी, जैकेट सहित पेपरबैक होगा। ्आवरण, कागज, मुद्रण तथा बंधाई अच्छा होगा। प्रत्येक सहभागी को मात्र ३०००/- का अंशदान, सभी सहयोगी जुटने तथा रचनाएँ स्वीकृत होने के बाद भेजना होगा। प्रत्येक सहभागी को २० प्रतियाँ निशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी जिनका विक्रय या अन्य उपयोग करने हेतु वे स्वतंत्र होंगे। इच्छुक लघुकथाकार ९४२५१८३२४४ या ९५७५४६५१४७ पर संयोजकों से बात कर सकते हैं। प्रत्येक सहभागी को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा। ग्रन्थ के आरंभ में लघुकथा विषयक शोधपरक लेख तथा अंत में परिशिष्ट में शोध छात्रों हेतु उपयोगी सूचनाएं और सामग्री संकलित की जाएगी। हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओँ की लघु कथाएं भी आमंत्रित हैं। सहमति व सामग्री भेजने हेतु ईमेल: salil.sanjiv@gmail.com, roy. kanta@gmail.com .
'सार्थक लघुकथाएँ'
'सार्थक लघुकथाएँ' शीर्षक से १११ लघुकथाकारों की २-२ प्रतिनिधि लघु कथाएँ २ पृष्ठों पर चित्र, पते सहित सहयोगाधार पर प्रकाशित करने की जा रही हैं। लगभग २५० पृष्ठों का संकलन पेपरबैक होगा। आवरण बहुरंगी, मुद्रण अच्छा होगा। प्रत्येक सहभागी को मात्र ३००/- का अंशदान रचनाएँ स्वीकृत होने के बाद भेजना होगा। प्रत्येक सहभागी को २-२ प्रतियाँ, प्रमाणपत्र ितथा स्मृति चिंस से सम्मानित किया जायेगा। इच्छुक लघुकथाकार नीचे टिप्पणी में नाम-पता, चलभाष (मोबाइल) क्रमांक अंकित कर सकते हैं अथवा ९४२५१८३२४४ पर बात कर सकते हैं। सहमति व सामग्री भेजने हेतु ईमेल: salil.sanjiv@gmail.com, roy. kanta@gmail.com इच्छुक लघुकथाकार ९४२५१८३२४४ या ९५७५४६५१४७ पर संयोजकों से बात कर सकते हैं।
अतिरिक्त प्रतियों पर मुद्रित मूल्य से ३०% रियायतपर मिलेंगी .
***

कोई टिप्पणी नहीं: