कुल पेज दृश्य

बुधवार, 1 जुलाई 2015

doha salila:

दोहा सलिला:
संजीव 
*
वीणा की झंकार में, शब्दब्रम्ह है व्याप्त 
कलकल ध्वनि है 'सलिल' की, वही सनातन आप्त 
*
नाद ताल में, थाप में, छिपे हुए हैं छंद
आँख मूँद सुनिए जरा, पाएंगे आनंद
*
गौरैया चहचह करे, कूके कोयल मोर
सनसन चलती पवन में,छान्दसता है घोर
*
सुन मेघों की गर्जना, कजरी आल्हा झूम
कितनों का दिल लूट गया, तुझको क्या मालूम
*
मेंढक की टर-टर सुनो, झींगुर की झंकार
गति-यति उसमें भी बसी, कौन करे इंकार
*

कोई टिप्पणी नहीं: