कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

विवाह गीत

हिंदी चित्रपट से विवाह गीत 
*
जब तक पूरे न हों फेरे सात
तब तक दुल्हिन नहीं दुल्हा की
तब तक बबुनी नहीं बबुआ की

अबही तो बबुआ पहली भँवर पड़ी है
अभी तो पहुना दिल्ली दूर खड़ी है
पहली भँवर पड़ी है,दिल्ली दूर खड़ी है
करनी होगी तपस्या सारी रात
सात फेरे सात जन्मों का साथ...

जैसे जैसे भँवर पड़े मन अंगना को छोड़े
एक एक भाँवर नाता अन्जानों से जोड़े
घर अंगना को छोड़े, नाता अन्जानों से जोड़े
सुख की बदरी आंसू की बरसात
सात फेरे सात जन्मों का साथ...

सात फेरे धरो बबुआ भरो सात वचन जी
ऐसे कन्या कैसे अर्पण कर दे तन भी मन भी
उठो उठो बबुनी देखो ध्रुव तारा
ध्रुव तारे सा हो अमर सुहाग तिहारा
ओ देखो देखो ध्रुव तारा, अमर सुहाग तिहारा
सातों फेरे सातों जन्मों का साथ...
***
अमीर से होती हैं, गरीब से होती हैं
दूर से होती हैं, क़रीब से होती हैं
मगर जहाँ भी होती हैं, ऐ मेरे दोस्त
शादियाँ तो नसीब से होती हैं

आज मेरे यार की शादी है
यार की शादी है, मेरे दिलदार की शादी है
लगता है जैसे सारे संसार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है...

वक़्त है खूबसूरत, बड़ा शुभ लगन मुहूरत
देखो क्या खूब सजी है, दुल्हे की भोली सूरत
ख़ुशी से झूमे है मन, मिला सजनी को साजन
कैसे संजोग मिले हैं, चोली से बँध गया दामन
एक मासूम कली से मेरे गुलज़ार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है...

ओ सुन मरे दिल जानी, तेरी भी ये जवानी
शुरु अब होने लगी है, नयी तेरी जिंदगानी
ख़ुशी से क्यों इतराए, आज तू हमें नचाये
वक़्त वो आने वाला, दुल्हनिया तुझे नचाये
किसी के सपनों के सोलह-सिंगार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है...

सारे तारे तोड़ लाऊँ, तेरे सेहरे को सजाऊँ
फूल राहों में बिछाऊ…
***
मेरी बन्नो की आएगी बारात, कि ढोल बजाओ जी
मेरी लाडो की आएगी बारात, कि ढोल बजाओ जी
आज नाचूंगी मैं सारी रात, कि ढोल बजाओ जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात ...

सजना के घर तू जाएगी, याद हमें तेरी आएगी
जा के पिया के देस में ना, हमको भुलाना
आँख बाबुल तेरी क्यों भर आई
बेटीयाँ तो होती हैं पराई,
अब रहेगी ये सइयां जी के साथ, कि ढोल बजाओ जी,
मेरी बन्नो की आएगी बारात ...

गज़रा खिला है बालों पे, सुर्खी लगी है गालों पे
बिंदिया चमकती है माथे पे, नैनों में कज़रा
सज़ा है तन पे, गहना
लगे क्या खूब तू, बहना
खिली होठों पे, लाली
सजे कानों में, बाली
लगी मेंहदी दुल्हनिया के हाथ, कि ढोल बजाओ जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात ...

ले लूँ बलाएं तेरी सभी, दे दूँ तुझे मैं अपनी खुशी
माँग दुआ मैं रब से यही, तू खुश रहे,
कोई चाहत रहे ना अधूरी
तेरी सारी तमन्ना हो पूरी
मैंने कहदी मेरे दिल की बात
मेरी बन्नो की आएगी बारात ..
***
बाबुल जो तुमने सिखाया, जो तुमसे पाया
सजन घर ले चली, सजन घर मैं चली

यादों के लेकर साये, चली घर पराये, तुम्हारी लाड़ली
कैसे भूल पाऊँगी मैं बाबा, सुनी जो तुमसे कहानियाँ
छोड़ चली आँगन में मइया, बचपन की निशानियाँ
सुन मेरी प्यारी बहना, सजाये रहना, ये बाबुल की गली
सजन घर मैं चली ...

बन गया परदेस घर जन्म का, मिली है दुनिया मुझे नयी
नाम जो पिया से मैं ने जोड़ा, नये रिश्तों से बँध गयी
मेरे ससुर जी पिता हैं, पति देवता हैं, देवर छवि कृष्ण की
सजन घर मैं चली ...
***
छोटे छोटे भाइयों के बड़े भैया, आज बनेंगे किसी के सैंया
ढोल नगाड़े बजे शहनाइयां, झूम के आईं मंगल घड़ियां
छोटे छोटे भाइयों ...

भाभी के संग होली में, रंग गुलाल उड़ाएंगे
आएगी जब जब दीवाली, मिलकर दीप जलाएंगे
चुनरी की कर देगी छैया, आएगी बन के पुरवइया
छोटे छोटे भाइयों ...

झिलमिल हो गई हैं अखियाँ, याद आईं बचपन की घड़ियां
नए सफ़र में लग जाएंगी, प्यार की इनको हथकड़ियां
जचते हैं देखो कैसे बड़े भैया, राम जी ब्याहने चले सीता मैया
छोटे छोटे भाइयों ...
***
चलें हैं बाराती बन ठन के
खुशियों से घुंघरू भी खनके
लेके जायेंगे दुल्हन, पूरा करेंगे वचन
डर डर के नहीं रे, तन तन के

अरे देखो देखो यार मेरा दूल्हा बना है
सर पे उमंगों का सेहरा बंधा है
मस्तियों का जाने कैसा जादू चला है
बिन पिए देखो नशा चढ़ने लगा है
होके घोड़ी पे सवार, बड़ा जचता है यार
सब नाचते हैं यार, बचपन के
चलें हैं बाराती बन ठन के...
***
घोड़ी पे हो के सवार चला है दूल्हा यार
कमरिया में बाँधे तलवार
अकड़ता है छैला मिली है ऐसी लैला
कि जोड़ी है नहले पे दहला
घोड़ी पे हो के ...

कल तक बेचारा हम सा कँवारा
फिरता था गली-गली मारा-मारा
देखी एक छोकरी फूलों की टोकरी
बोला दिल थाम के मैं हारा-हारा
यार को मुबारक हो मुहब्बत की बाज़ी
मियाँ बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी
सदा फूले-फले दोनों का प्यार
घोड़ी पे हो के ...

दुल्हन की धुन है कैसा मगन है
होगा मिलन देखो अभी-अभी
शादी की मस्ती लगती है सस्ती
पड़ती है महँगी भी कभी-कभी
ये बात मत भूलना प्यार की बहारें
नन्हें-मुन्नों की लगा देंगी क़तारें
तब उतरेगा जा के ख़ुमार
घोड़ी पे हो के ...
***
 ढोलक में ताल है, पायल में छन छन
घूंघट में गोरी है, सेहरे में साजन
जहाँ भी ये जाएँ, बहारें ही छाएँ
ये खुशियाँ ही पाएँ, मेरे दिल ने दुआ दी है
मेरे यार की शादी है...

प्यार मिला प्रीत मिली, मेरे यार को
बड़ी प्यारी जीत मिली, मेरे यार को
खुश है जो दिल, मैंने महफ़िल, गीतों से सजा दी है
मेरे यार की शादी ...

हार नहीं जीत नहीं जहाँ प्यार है
जिसमें हार जीत हो वो कहाँ प्यार है
लग जा गले, यार मेरे, मैंने दिल से सदा दी है
मेरे यार की शादी ...

साथी, सखियां, बचपन का ये अंगना
गुड़िया, झूले, कोई भी तो होगा संग ना
छुपाऊँगी आँसू कैसे, भीगेंगे कंगना

साथी सुन ले, बोले जो ये अंगना
ये मन, जीवन, प्यार के ही, रंग में रंगना
हँस देगी तेरी चूड़ी, खनकेंगे कंगना
साथी सुन ले रे
मेरे यार की शादी ...
***
 बाबुल की दुआएं लेती जा
जा तुझको सुखी संसार मिले
मैके की कभी ना याद आए
ससुराल में इतना प्यार मिले
बाबुल की दुआएं ...

नाज़ों से तुझे पाला मैंने
कलियों की तरह फूलों की तरह
बचपन में झुलाया है तुझको
बाँहों ने मेरी झूलों की तरह
मेरे बाग़ की ऐ नाज़ुक डाली
तुझे हर पल नई बहार मिले
बाबुल की दुआएं ...

जिस घर से बँधे हैं भाग तेरे
उस घर में सदा तेरा राज रहे
होंठों पे हँसी की धूप खिले
माथे पे ख़ुशी का ताज रहे
कभी जिसकी जोत न हो फीकी
तुझे ऐसा रूप-सिंगार मिले
बाबुल की दुआएं ...

बीतें तेरे जीवन की घड़ियाँ
आराम की ठंडी छाँवों में
काँटा भी न चुभने पाए कभी
मेरी लाड़ली तेरे पाँवों में
उस द्वार से भी दुख दूर रहें
जिस द्वार से तेरा द्वार मिले
बाबुल की दुआएं ...
***
मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया
सजके आएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा बजाएगा बाजा

अपने पसीने को मोती कर दूँगा
मोतियों से बहना की माँग भर दूँगा
आएगी बारात देखेगी सारी दुनिया
होंगे लाखों में एक दूल्हे राजा
भैया राजा ...

सोलह सिंगार मेरी बहिना करेगी
टीका चढ़ेगा और हलदी लगेगी
बहना के होंठों पे झूलेगी नथनिया
और झूमेंगे दूल्हे राजा
भैया राजा ...

सेज पे बैठेगी वो डोली पे चढ़ेगी
धरती पे बहना रानी पाँव न धरेगी
पलकों की पालकी में बहना को बिठा के
ले जाएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा ...

सजना के घर चली जाएगी जो बहना
होंठ हँसेंगे मेरे रोएँगे ये नैना
रखिया के रोज़ रानी बहना को बुलाऊँगा
ले के आएँगे दूल्हे राजा
भैया राजा ...
***
कब से आए हैं तेरे दूल्हे राजा
अब देर न कर जल्दी आजा

तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने
दिल के बदले में दिल का नज़राना देने
मेरी हर धड़कन क्या बोले है सुन सुन सुन
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यूं शरमाए साजन जी घर आए

ऐ दिल चलेगा अब ना कोई बहाना
गोरी को होगा अब साजन के घर जाना
माथे की बिंदिया क्या बोले है सुन सुन सुन
साजन जी घर आए ...

दीवाने की चाल में फंस गई मैं इस जाल में
ऐ सखियों कैसे बोलो बोलो
मुझपे तो ऐ दिलरुबा तेरी सखियां भी फ़िदा
ये बोलेंगी क्या पूछो पूछो
जा रे जा झूठे तारीफ़ें क्यूं लूटे
तेरा मस्ताना क्या बोले है सुन सुन सुन
साजन जी घर आए ...

ना समझे नादान है ये मेरा एहसान है
चाहा जो इसको कह दो कह दो
छेड़ो मुझको जान के बदले में एहसान के
दे दिया दिल इसको कह दो कह दो
तू ये ना जाने दिल टूटे भी दीवाने
तेरा दीवाना क्या बोले है सुन सुन सुन
साजन जी घर …
***
दूल्हे की सालियों ओ हरे दुपट्टे वालियों \- २
जूते दे दो पैसे लेलो
को: जूते दे दो पैसे ले लो

दुल्हन के देवर तुम दिखलाओ ना ये तेवर \- २
पैसे देदो जूते लेलो
को: पैसे दे दो जूते ले लो

हे हे हे हे

अजी नोट गिनो जी, जूते लाओ
जिद छोड़ो जी, जूते लाओ
फ्रॉड हैं क्या हम, तुम ही जानो
अकड़ू हो तुम, जो भी मानो
को: जो भी मानो, जो भी मानो
अजी बात बढ़ेगी, बढ़ जाने दो
माँग चढ़ेगी, चढ़ जाने दो
पड़ो ना ऐसे, पहले जूते
को: पहले जूते पहले जूते
जूते लिये हैं नहीं चुराया कोई जेवर
दुल्हन के देवर तुम दिखलाओ ना ये तेवर
पैसे दे दो जूते ले लो
जूते दे दो पैसे ले लो \- २

कुछ ठँडा पी लो, मूड नहीं है
दही बड़े लो, मूड नहीं है
कुल्फ़ी खा लो, बहुत खा चुके
पान खा लो, बहुत खा चुके
को: बहुत खा चुके बहुत खा चुके
अजी रसमलाई, आपके लिये
इतनी मिठाई, आपके लिये
पहले जूते, खाएँगे क्या
आपकी मर्जी, नाजी …
***
ला ला ...
दीदी तेरा देवर दिवाना
दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

(धंधा है ये उसका पुराना)\- २
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

ल ल्ला ...

मैं बोली के लाना यू इमली का दाना
मगर वो छुहारे ले आया दिवाना
मैं बोली मचले है दिल मेरा हाय
वो खरबुजा लाया जो नीम्बू मँगाये
(पगला है कोई उसको बताना) \- २
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

ओय होए होए
दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

मैं बोली कि लाना तू मिट्टी का हाँड़ी
मगर वो बताशे ले आया अनाड़ी
मैं बोली के लादे मुझे तू खटाई
वो बाज़ार से लेके आया मिठाई
हूँ मुश्किल है यूं मुझको फँसाना \- २
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

उई माँ
दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाल…
***
वाह वाह राम जी, जोड़ी क्या बनाई
भैय्या और भाभी को, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई

आपकी कृपा से ये, शुभ घड़ी आई
जीजी और जीजा को, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई

वाह वाह राम जी

मेरे भैय्या जो, चुप बैठे हैं
देखो भाभी ये, कैसे ऐंठे हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
माना थोड़े मन्चले हैं
पार आप के सिवा कहीं भी न फिसले हैं

देखो देखो ख़ुद पे, जीजी इतराई
भैय्या और भाभी को, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है

वाह वाह राम जी

सुनो जीजाजी, अजी आप के लिये
मेरी जीजी ने, बड़े तप हैं किये
मन्दिरों में किये फेरे
पूजा साँझ सवेरे
तीन लोक तैंतीस देवों के ये रही घेरे

जैसे मैं ने माँगी थी, वैसी भाभी पाई
जीजी और जीजा को, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है

वाह वाह राम जी
***
आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
गाने बैठे गाना, सामने समधन है
हम कुछ आज सुनायें, ये उनका भी मन है
गाने बैठे गाना, सामने समधन है

कानो की बालियाँ, चाँद सूरज लगे
ये बनारस की साड़ी खूब सजे
राज़ की बात बतायें, समधीजी घायल हैं
आज भी जब समधन की, खनकती पायल है

होंठों की ये हँसी, आँखों की ये हया
इतनी मासूम तो, होती है बस दुआ
राज़ की बात बतायें समधी खुश क़िसमत है.ब
लक्ष्मी है समधन जी, जिनसे घर जन्नत है

आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
सामने समधीजी, गा रही समधन है
हमको जो है निभाना, वो नाज़ुक बन्धन है
सामने समधीजी, गा रही समधन है

मेरी छाया है जो, आपके घर चली
सपना बन के मेरी, पलकों में है पली
राज़ की बात बतायें, ये पूँजी जीवन की
शोभा आज से है ये, आपके आँगन की
***
लो चली मैं अपनी देवर की बारात ले के लो चली मैं
न बैण्ड बजा, न ही बाराती, खुशियों की सौगात ले के
लो चली मैं

देवर दुल्हा बना, सर पे सेहरा सजा
भाभी बढ़कर आज बलाइयाँ लेती है
प्रेम की कलियाँ खिले, पल पल खुशियाँ मिले
सच्चे मन से आज दुआएँ देती है
घोड़े पे चढ़ के, चला है बाँका, अपनी दुल्हन से मिलने
लो चली मैं

वाह! वाह! राम जी, जोड़ी क्या बनाई
देवर देवरानीजी, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई

आज है शुभ घड़ी, आज बनी मैं बड़ी
कल तक घर की बहु थी, अब हूँ जेठानी
हुक़ुम चलाऊँगी मैं, आँख दिखाऊँगी मैं
सहमी खड़ी रहेगी मेरी देवरानी
हज़ार सपने, पलकों में अपने दीवानी मैं साथ ले के
लो चली मैं .
***
कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां मैं
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां

मगन अपनी धुन में रहे मोरा सैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
बदरिया सी बरसूँ
हो, बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
जिया तो ये चाहे, तोहे अंग लगाऊं

लाज निगोड़ी मोरी , रोके है पैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां
मैं जग की कोई रीत ना जानूं,
मैं जग की कोई
हो, मैं जग की कोई रीत ना जानूं
मांग का तोहे सिन्दूर मानूं
तू ही चूडियाँ मोरी, तू ही कलियाँ
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
मोहे लागे प्यारे
हो, मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
दुःख सुख में हर पल, रहूँ संग पिया रे
दरदवा को बांटे, उमर लरकैयां
हो हो, पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
कहे तोहसे सजना, यह तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
***

सगाई और संगीत के गीत –  

आज है सगाई सुन लड़की के भाई
कहती है मंगनी की अंगूठी प्रीत निभाना राजा जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात
छलका छलका रे कलसी का पानी
बन्नो तेरी अखियां सुरमेदानी
बन्नो की सहेली रेशम की डोरी
दूल्हे का सालियों ओ हरे दुपट्टे वालियों
वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई
तुझको बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनिया
छोटे छोटे भाइयों के बड़े भैया
मेहंदी और हल्दी के गीत –  
मेहंदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
मेहंदी है रचने वाली
मेहंदी तो मेंहदी है रंग लाएगी
मेहंदी लगा के आई बिंदिया सजा के आई
मेहंदी लगाउंगी में सजना के नाम की
मेहंदी लगाऊं किसके नाम की
दीदी तेरा देवर दीवाना
लिख के मेहंदी से सजना का नाम
सच कहते हैं हम कसम से
बोले चूड़ियां बोले कंगना, हाय मैं हो गया तेरा साजना
बारात और शादी के गीत हिंदी में –  
लन्दन ठुमकड़ा
मैं तो ऐंवई ऐंवई लुट गया
कजरारे- कजरारे तेरे कारे कारे नैना
ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे
तेरे माथे झूमर चमके रे, माही वे
लेट्स डू द ठुमका ऑन द शादी वाली नाईट
दम दम दम मस्त है
तेनू घोड़ी किन्‍नै चढ़ाया भूतनी के
साजन जी घर आये
मौजा ही मौजा
फेरों तथा विदाई गीत –  
तारे हैं बाराती चांदनी है ये बारात
बन्नो रे बन्नो मेरी चली ससुराल को
कहता है बाबुल ओ मेरी बिटिया
जब तक पूरे ना हो फेरे साथ
बाबुल का ये घर बहना
बाबुल की दुआएं लेती जा
मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
बाबुल जो तुमने सिखाया
काहे को ब्याही बिदेस
रानी बेटी राज करेगी

फैमिली परफॉर्मेंस के लिए गाने –  

1. लंदन ठुमकदा (फिल्म- क्वीन)
2. कर गई चुल (फिल्म- कपूर एंड संस)
3. बन्नो (फिल्म- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)
4. टुकुर टुकुर (फिल्म- दिलवाले)
5. लेट्स नाचो (फिल्म – कपूर एंड संस)
6. अभी तो पार्टी शुरू हुई है (फिल्म – खूबसूरत)
7. राधा तेरी चुनरी (फिल्म- स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
8. गुलाबो, जरा गंध फैला दो (फिल्म- शानदार)
9. दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड (फिल्म- ये जवानी है दीवानी)
10. चिट्टियां कलाइयां (फिल्म रॉय)
11. गल मिट्ठी मिट्ठी बोल, फिल्म – आयशा
12. सूरज डूबा है, फिल्म – रॉय
13. बेबी डॉल, फिल्म – रागिनी एमएमएस-2
14. नचदे ने सारे, फिल्म – बार बार देखो
15. गल्लां गूड़ियां, फिल्म – दिल धड़कने दो
16. नवराई मांझी, फिल्म – इंगलिश विंगलिश
17. लौंग दा लश्कारा, फिल्म – पटियाला हाउस
18. काला चश्मा, फिल्म – बार बार देखो
19. देंगड़ देंगड़ , फिल्म – हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
20. ढोल यारा ढोल, फिल्म – देव डी
21. स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, फिल्म – टाइगर जिंदा है
22. साड्डी गली, फिल्म – तनु वेड्स मुन
23. गॉगल सॉन्ग, फिल्म – मुबारकां
24. तू…तू मेरी, फिल्म – बैंग बैंग
25. छलका छलका रे…, फिल्म – साथिया
26. इसकी उसकी, फिल्म – 2 स्टेट्स
27. ससुराल गेंदा फूल (फिल्म- दिल्ली -6)
28. मेहंदी है रचनेवाली (फिल्म- ज़ुबैदा)
29. मौजा ही मौजा, फिल्म – जब वी मेट

दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए शादी के फिल्मी गीत  

1. क्यूटीपाई, फिल्म- ए दिल है मुश्किल
2. झाला वाला, फिल्म – इशकज़ादे
3. गर्ल्स लाइक टू स्विंग, फिल्म – दिल धड़कने दो
4. ड्रामा क्वीन, फिल्म – हंसी तो फंसी
5. घनी बावरी, फिल्म – तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
6. गुलाबो, फिल्म – शानदार
7. व्हाट्स अप, फिल्म – फिल्लौरी
8. मूव योर लक, फिल्म – नूर
9. तुम्ही हो बंधु, फिल्म – कॉकटेल
10. चार बज गए हैं, फिल्म – फालतू
11. मेरे ख्वाबों में जो आए, फिल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
12. हवा हवाई, फिल्म – तुम्हारी सुलु
13. लैला मैंं लैला, फिल्म – रईस
14. एक दो तीन, फिल्म – बागी- 2
15. बॉम दिग्गी दिग्गी , फिल्म – सोनू के टीटू की स्वीटी
16. ब्रेकअप सॉन्ग, फिल्म – ऐ दिल है मुश्किल
17. हसीनों को दीवाना (रिमिक्स), फिल्म – काबिल
18. स्वीटी तेरा ड्रामा, फिल्म – बरेली की बरफी
19. दिल चोरी, फिल्म – सोनू के टीटू की स्वीटी

शादी का संगीत के लिए 90 के दशक के विवाह के गीत –   

1. हुस्न है सुहाना, फिल्म कुली नम्बर 1
2. टन टना टन…, जुड़वां
3. ओ ओ जाने जाना, फिल्म – प्यार किया तो डरना क्या
4. चुनरी चुनरी, फिल्म – बीवी नम्बर 1
5. सात समंदर पार से, फिल्म – विश्वात्मा
6. ओले ओले, फिल्म – दिल्लगी
7. तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त, फिल्म – मोहरा
8. ढोली तारो, फिल्म – हम दिल दे चुके सनम
9. छैंया छैंया, फिल्म – दिल से
11. चोली के पीछे क्या है, फिल्म – खलनायक
12. दीदी तेरा देवर दीवाना, फिल्म – हम आपके हैं कौन
13. किस डिस्को में जाएं, फिल्म – बड़े मियां छोटे मियां
14. अंखियों से गोली मारे, फिल्म – दूल्हे राजा
15. केम छे, फिल्म – जिस देश में गंगा रहती है
16. आंख मारे, फिल्म – तेरे मेरे सपने
17. चुरा के दिल मेरा, फिल्म – मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
18. ये काली काली आंखें, फिल्म – बाजीगर

संगीत नाइट पर ब्राइड की सोलो परफॉर्मेंस के लिए टॉप गाने –  

1. इश्क सूफियाना, फिल्म – द डर्टी पिक्चर
2. दीवानी मस्तानी, फिल्म – बाजीराव मस्तानी
3. अम्बरसरिया, फिल्म – फुकरे
4. राधा, फिल्म – जब हैरी मेट सेजल
5. पल्लो लटके, फिल्म – शादी में जरूर आना
6. घूमर, फिल्म – पदमावत
7. बेबी को बेस पसंद है, फिल्म – सुल्तान
8. स्वीटी तेरा ड्रामा, फिल्म – बरेली की बरफी
9. मोह मोह के धागे, फिल्म दम लगा के हईशा
10. नैनों वाले ने…, फिल्म – पदमावत
11. बहारा, फिल्म – आई हेट लव स्टोरीज़
12. मै नचदी फिरां, फिल्म – सीक्रेट सुपरस्टार
13. ले डूबा.., फिल्म – अय्यारी
14. दिलबरो, फिल्म – राज़ी
15. राब्ता टाइटल ट्रैक, फिल्म – राब्ता
16. नज्म नज्म, फिल्म – बरेली की बरफी
17. इक वारी आ…, फिल्म राब्ता
18. लागी ना छूटे, फिल्म – ए जेंटलमेन
19. सोच ना सके, फिल्म – एयरलिफ्ट
20. पिया ओ रे पिया, फिल्म – तेरे नाल लव हो गया
21. हमसफर, फिल्म – बद्रीनाथ की दुल्हनिया
22. इन्ना सोणा, फिल्म – ओके जानू
23. हम्मा हम्मा, फिल्म – ओके जानू
24. अगर तुम साथ हो, फिल्म – तमाशा
25. नज़दीकियां, फिल्म – शानदार
26. पहली बार, फिल्म – दिल धड़कने दो
27. फट्टे तक नाचना, फिल्म – डॉली की डोली
28. जग घूमिया थारे जैसा, (फीमेल वर्जन) फिल्म – सुल्तान

अरे, अब तो अपनी संगीत नाइट में खूब जमकर डांस और मस्ती कीजिये !

इन्हें भी देखें –
1. सोनम की विदाई के लिए टॉप 8 बॉलीवुड गीत, जो हर दुल्हन को देखने चाहिए
2. सोनम के टॉप 15 रोमांटिक बॉलीवुड गाने, जो उनकी शादी के संगीत के लिए रहेंगे हिट
3. आखिर कौन हैं बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन, जिन्होंने सोनम के हाथों पर रचाई इतनी खूबसूरत मेहंदी
4. प्यार की धुन : कपल डांस के लिए 10 नये रोमांटिक बॉलीवुड गीत
5. हल्दी सेरेमनी में चार-चांद लगा देंगे ये हल्दी सॉन्ग

फ़िल्मी विवाह गीत

सगाई और संगीत के गीत –  
आज है सगाई सुन लड़की के भाई
कहती है मंगनी की अंगूठी प्रीत निभाना राजा जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात
छलका छलका रे कलसी का पानी
बन्नो तेरी अखियां सुरमेदानी
बन्नो की सहेली रेशम की डोरी
दूल्हे का सालियों ओ हरे दुपट्टे वालियों
वाह वाह राम जी जोड़ी क्या बनाई
तुझको बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनिया
छोटे छोटे भाइयों के बड़े भैया
मेहंदी और हल्दी के गीत –  
मेहंदी लगा के रखना डोली सजा के रखना
मेहंदी है रचने वाली
मेहंदी तो मेंहदी है रंग लाएगी
मेहंदी लगा के आई बिंदिया सजा के आई
मेहंदी लगाउंगी में सजना के नाम की
मेहंदी लगाऊं किसके नाम की
दीदी तेरा देवर दीवाना
लिख के मेहंदी से सजना का नाम
सच कहते हैं हम कसम से
बोले चूड़ियां बोले कंगना, हाय मैं हो गया तेरा साजना

बारात और शादी के गीत हिंदी में –  

लन्दन ठुमकड़ा
मैं तो ऐंवई ऐंवई लुट गया
कजरारे- कजरारे तेरे कारे कारे नैना
ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे
तेरे माथे झूमर चमके रे, माही वे
लेट्स डू द ठुमका ऑन द शादी वाली नाईट
दम दम दम मस्त है
तेनू घोड़ी किन्‍नै चढ़ाया भूतनी के
साजन जी घर आये
मौजा ही मौजा
फेरों तथा विदाई गीत –  
तारे हैं बाराती चांदनी है ये बारात
बन्नो रे बन्नो मेरी चली ससुराल को
कहता है बाबुल ओ मेरी बिटिया
जब तक पूरे ना हो फेरे साथ
बाबुल का ये घर बहना
बाबुल की दुआएं लेती जा
मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
बाबुल जो तुमने सिखाया
काहे को ब्याही बिदेस
रानी बेटी राज करेगी

संगीत सेरेमनी में फैमिली परफॉर्मेंस के लिए गाने –  

1. लंदन ठुमकदा (फिल्म- क्वीन)
2. कर गई चुल (फिल्म- कपूर एंड संस)
3. बन्नो (फिल्म- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स)
4. टुकुर टुकुर (फिल्म- दिलवाले)
5. लेट्स नाचो (फिल्म – कपूर एंड संस)
6. अभी तो पार्टी शुरू हुई है (फिल्म – खूबसूरत)
7. राधा तेरी चुनरी (फिल्म- स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
8. गुलाबो, जरा गंध फैला दो (फिल्म- शानदार)
9. दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड (फिल्म- ये जवानी है दीवानी)
10. चिट्टियां कलाइयां (फिल्म रॉय)
11. गल मिट्ठी मिट्ठी बोल, फिल्म – आयशा
12. सूरज डूबा है, फिल्म – रॉय
13. बेबी डॉल, फिल्म – रागिनी एमएमएस-2
14. नचदे ने सारे, फिल्म – बार बार देखो
15. गल्लां गूड़ियां, फिल्म – दिल धड़कने दो
16. नवराई मांझी, फिल्म – इंगलिश विंगलिश
17. लौंग दा लश्कारा, फिल्म – पटियाला हाउस
18. काला चश्मा, फिल्म – बार बार देखो
19. देंगड़ देंगड़ , फिल्म – हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
20. ढोल यारा ढोल, फिल्म – देव डी
21. स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, फिल्म – टाइगर जिंदा है
22. साड्डी गली, फिल्म – तनु वेड्स मुन
23. गॉगल सॉन्ग, फिल्म – मुबारकां
24. तू…तू मेरी, फिल्म – बैंग बैंग
25. छलका छलका रे…, फिल्म – साथिया
26. इसकी उसकी, फिल्म – 2 स्टेट्स
27. ससुराल गेंदा फूल (फिल्म- दिल्ली -6)
28. मेहंदी है रचनेवाली (फिल्म- ज़ुबैदा)
29. मौजा ही मौजा, फिल्म – जब वी मेट

दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए शादी के फिल्मी गीत – Shaadi ke Gaane
1. क्यूटीपाई, फिल्म- ए दिल है मुश्किल
2. झाला वाला, फिल्म – इशकज़ादे
3. गर्ल्स लाइक टू स्विंग, फिल्म – दिल धड़कने दो
4. ड्रामा क्वीन, फिल्म – हंसी तो फंसी
5. घनी बावरी, फिल्म – तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
6. गुलाबो, फिल्म – शानदार
7. व्हाट्स अप, फिल्म – फिल्लौरी
8. मूव योर लक, फिल्म – नूर
9. तुम्ही हो बंधु, फिल्म – कॉकटेल
10. चार बज गए हैं, फिल्म – फालतू
11. मेरे ख्वाबों में जो आए, फिल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
12. हवा हवाई, फिल्म – तुम्हारी सुलु
13. लैला मैंं लैला, फिल्म – रईस
14. एक दो तीन, फिल्म – बागी- 2
15. बॉम दिग्गी दिग्गी , फिल्म – सोनू के टीटू की स्वीटी
16. ब्रेकअप सॉन्ग, फिल्म – ऐ दिल है मुश्किल
17. हसीनों को दीवाना (रिमिक्स), फिल्म – काबिल
18. स्वीटी तेरा ड्रामा, फिल्म – बरेली की बरफी
19. दिल चोरी, फिल्म – सोनू के टीटू की स्वीटी

शादी का संगीत के लिए 90 के दशक के विवाह के गीत – 90s Hindi Songs

1. हुस्न है सुहाना, फिल्म कुली नम्बर 1
2. टन टना टन…, जुड़वां
3. ओ ओ जाने जाना, फिल्म – प्यार किया तो डरना क्या
4. चुनरी चुनरी, फिल्म – बीवी नम्बर 1
5. सात समंदर पार से, फिल्म – विश्वात्मा
6. ओले ओले, फिल्म – दिल्लगी
7. तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त, फिल्म – मोहरा
8. ढोली तारो, फिल्म – हम दिल दे चुके सनम
9. छैंया छैंया, फिल्म – दिल से
11. चोली के पीछे क्या है, फिल्म – खलनायक
12. दीदी तेरा देवर दीवाना, फिल्म – हम आपके हैं कौन
13. किस डिस्को में जाएं, फिल्म – बड़े मियां छोटे मियां
14. अंखियों से गोली मारे, फिल्म – दूल्हे राजा
15. केम छे, फिल्म – जिस देश में गंगा रहती है
16. आंख मारे, फिल्म – तेरे मेरे सपने
17. चुरा के दिल मेरा, फिल्म – मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
18. ये काली काली आंखें, फिल्म – बाजीगर

संगीत नाइट पर ब्राइड की सोलो परफॉर्मेंस के लिए टॉप गाने –  

1. इश्क सूफियाना, फिल्म – द डर्टी पिक्चर
2. दीवानी मस्तानी, फिल्म – बाजीराव मस्तानी
3. अम्बरसरिया, फिल्म – फुकरे
4. राधा, फिल्म – जब हैरी मेट सेजल
5. पल्लो लटके, फिल्म – शादी में जरूर आना
6. घूमर, फिल्म – पदमावत
7. बेबी को बेस पसंद है, फिल्म – सुल्तान
8. स्वीटी तेरा ड्रामा, फिल्म – बरेली की बरफी
9. मोह मोह के धागे, फिल्म दम लगा के हईशा
10. नैनों वाले ने…, फिल्म – पदमावत
11. बहारा, फिल्म – आई हेट लव स्टोरीज़
12. मै नचदी फिरां, फिल्म – सीक्रेट सुपरस्टार
13. ले डूबा.., फिल्म – अय्यारी
14. दिलबरो, फिल्म – राज़ी
15. राब्ता टाइटल ट्रैक, फिल्म – राब्ता
16. नज्म नज्म, फिल्म – बरेली की बरफी
17. इक वारी आ…, फिल्म राब्ता
18. लागी ना छूटे, फिल्म – ए जेंटलमेन
19. सोच ना सके, फिल्म – एयरलिफ्ट
20. पिया ओ रे पिया, फिल्म – तेरे नाल लव हो गया
21. हमसफर, फिल्म – बद्रीनाथ की दुल्हनिया
22. इन्ना सोणा, फिल्म – ओके जानू
23. हम्मा हम्मा, फिल्म – ओके जानू
24. अगर तुम साथ हो, फिल्म – तमाशा
25. नज़दीकियां, फिल्म – शानदार
26. पहली बार, फिल्म – दिल धड़कने दो
27. फट्टे तक नाचना, फिल्म – डॉली की डोली
28. जग घूमिया थारे जैसा, (फीमेल वर्जन) फिल्म – सुल्तान

अरे, अब तो अपनी संगीत नाइट में खूब जमकर डांस और मस्ती कीजिये !

इन्हें भी देखें –
1. सोनम की विदाई के लिए टॉप 8 बॉलीवुड गीत, जो हर दुल्हन को देखने चाहिए
2. सोनम के टॉप 15 रोमांटिक बॉलीवुड गाने, जो उनकी शादी के संगीत के लिए रहेंगे हिट
3. आखिर कौन हैं बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन, जिन्होंने सोनम के हाथों पर रचाई इतनी खूबसूरत मेहंदी
4. प्यार की धुन : कपल डांस के लिए 10 नये रोमांटिक बॉलीवुड गीत
5. हल्दी सेरेमनी में चार-चांद लगा देंगे ये हल्दी सॉन्ग
*

कोई टिप्पणी नहीं: