दोहा सलिला
*
सुमन सु-मन ले गंध दे, महके सारा बाग़।
बारिश हो या गर्मियां, गंध न देता त्याग।।
*
अथक सफ़रकर थक गए, यदि न उठ रहे पैर।
तो समझो मंजिल निकट, माँगो सबकी खैर।।
*
पीछे मुड़ क्या देखना?, देखें आगे राह।
क्या जाने हो किस घड़ी, पूरी मन की चाह ।।
*
समय गया कब?, क्या पता?, हाथ न आया वक्त ।
फिर मिल तो दूँगा सबक, तुझे सख्त कमबख्त। ।
*
कोरी जीवन स्लेट थी, अब न जगह है शेष।
पाठ सभी बाकी रहे, कैसे लिखूँ अशेष?
*
३०.५.२०१८, ०७९९९५५९६१८
salil.sanjiv@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें