गुरु जलवत निर्मल-तरल, क्षीर लुटाते घोल।
पंकज रख तलहटी में, बाँटें पंकज बोल।।
*
प्रवहमान हैं पवनवत, दूर करें दुर्गंध ।
वैचारिक ताजी हवा, प्रग्या परक सुगंध।।
*
अग्नि बनें गुरु भस्मकर, भ्रम विद्वेष अशांति।
कच्चे को देते पका, कर वैचारिक क्रांति।।
*
गुरु वसुधा हैं मातृवत, करते सबसे स्नेह।
ममता-करुणा-सिंधुसम, दूर करें संदेह।।
*
गुरु विस्तीर्ण-विरा़ट नभ, दस दिश आभ अनंत।
शून्य-शब्द में व्याप्त हैं, ध्वनि बनकर गुरु संत।।
*
पंचतत्व गुरु-शिष्य हैं, एक-एक मिल एक।
पारस पा लोहा बने, सोना सहित विवेक।।
*
गिरिवर अनहद नाद हैं, सकल सृष्टि में व्याप्त।
आप आप में लीन हों, बना आप को आप्त।।
***
salil.sanjiv@gmail.com, 9425183244.
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
रविवार, 13 मई 2018
श्री श्री रविशंकर जयंती:दोहांजलि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें