कुल पेज दृश्य

शनिवार, 14 जुलाई 2012

मुक्तिका: मुहब्बत संजीव 'सलिल'

मुक्तिका:

मुहब्बत




संजीव 'सलिल'
*
खुदा की हसीं दस्तकारी मुहब्बत,
इन्सां की है ह्स्तकारी मुहब्बत।
*



चक्कर पे चक्कर लगाकर थको जब,
तो बोलो उसे लस्तकारी मुहब्बत।
*
 


भेजे संदेशा, न मन में भरोसा,
कहें क्यों करें? कष्टकारी मुहब्बत।
*


दुनिया को जीता मगर दिल को हारा,
दिलवर यही पस्तकारी मुहब्बत।
*



रखे एक पर जब नजर दूसरा तो,
कहते उसे गश्तकारी मुहब्बत।
*



छिपे धूप से रवि, शशि चांदनी से,
यही है यही अस्तकारी मुहब्बत।
*



मन से मिले मन, न मिलकर हो उन्मन,
मन न भरे, मस्तकारी मुहब्बत।
*



'सलिल' एक रूठे, मनाये न दूजा,
समझिए हुई ध्वस्तकारी मुहब्बत।
*

मिलकर बिछड़ते, बिछड़कर मिलें जो,
करते 'सलिल' किस्तकारी मुहब्बत।
*




Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com

http://hindihindi.in



6 टिप्‍पणियां:

Mahipal Singh Tomar ✆ ने कहा…

Mahipal Singh Tomar ✆ द्वारा yahoogroups.com ekavita


वाह ! छंदों की किस्मों के बाद मुहब्बत की किस्मों का खूबसूरत
चित्रों के साथ निरूपण ,वाह आचार्य ' सलिल ' जी ,बधाई |
महिपाल

salil ने कहा…

बिना मुहब्बत बन सका, कौन कहें महिपाल?
'सलिल' मुहब्बत पा जिए, कर निज ऊँचा भाल..

sn Sharma ✆ ahutee@gmail.com ने कहा…

sn Sharma ✆ ahutee@gmail.com द्वारा yahoogroups.com kavyadhara


वाह आचार्य जी ,
धन्य हुआ पढ़ कर विनोदी मुक्तिकाएं और जुबां चहक उठी-

मुहब्बत की यह मस्तकारी मुक्तिका
दिल हुआ बागबाग देख प्यारी मुक्तिका

चित्रों से सज गई ' सलिल ' मुक्तिका
मन हर गई मुस्तकिल मुक्तिका
सादर
कमल

deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com ने कहा…

deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com

kavyadhara


नवीन और रुचिकर प्रस्तुति ! बहुत खूब संजीव जी !

सादर,
दीप्ति

- kanuvankoti@yahoo.com ने कहा…

बहुत उम्दा संजीव जी........अत्युत्तम

सादर,
कनु

Pranava Bharti ✆ yahoogroups.com ने कहा…

Pranava Bharti ✆ yahoogroups.com
kavyadhara


आ.संजीव जी
सुंदर,प्रभावी मुक्तिकाओं के लिए
आपको ढेर सी बधाई .........