कुल पेज दृश्य

बुधवार, 25 जुलाई 2012

अतीत की झलक Glimpses of the past : 1857 की दिल्ली

अतीत की झलक Glimpses of the past : 1857 की दिल्ली 

1857 के राष्ट्रीय सैन्य विद्रोह के बाद मेजर रोबेर्ट क्रिस्टोफर टेलर तथा उनकी पत्नी हेरियट ने कुछ छायाचित्र लिए थे। इस चित्र में मैगजीन की बाहरी दीवार तथा बाईं ओर यूरोपियनों की कब्रगाह दिखाई दे रही है। लाल किले के उत्तर में कश्मीरी दरवाजे के निकट दिल्ली की विशाल सैन्य भंडार तथा गन पाउडर सहित पाउडर मैगजीन थी। 11 मई 1857 को विद्रोह प्रारंभ होते ही विद्रोही सिपाहियों ने मगज़ीन के आत्मसमर्पण की मांग की. चंद अंग्रेज अधिकारी जो मैगजीन की रक्षा करने में असमर्थ थे, ने बन्दूक के लगातार फायर कर भयंकर इस्फोत कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में विद्रोही मारे गए ।

Part of a portfolio of photographs taken in 1858 by Major Robert Christopher Tytler and his wife, Harriet, at Delhi, Lucknow and Cawnpore in the aftermath of the Uprising of 1857. This is a view of the outer walls of the magazine with a portion of the European cemetery on the left. To the north of the Red Fort and close to the Kashmir gate was the powder magazine of Delhi, containing vast quantities of military stores including gun powder. At the start of the Uprising on 11th May1857, the insurgents demanded the surrender of the magazine. An encounter began but the small number of British protecting the magazine unable to defend it fired a train of gunfire which lead to an explosion killing many of the insurgents.
 

आभार : तुलसी सोनार, फेसबुक 

कोई टिप्पणी नहीं: