कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

लघु कथा: short story: सच्चा प्रेम true love

लघु कथा: सच्चा प्रेम 

एक गरीब आदमी अपनी पत्नी के साथ रहता था। 

 एक दिन पत्नी ने अपने लिए एक कंघे की फरमाइश की ताकि वह अपने लम्बे बालों की देखभाल ठीक से कर सके। पति ने बहुत दुखी मन से मना करते हुई बताया कि पैसे न होने के कारण वह अपनी घड़ी का टूटा हुआ पट्टा भी नहीं सुधरवा पा रहा है। पत्नी ने अपनी बात पर जोर नहीं दिया। 

पति काम पर जाते समय एक घड़ी-दुकान के सामने से गुजरा, उसने अपनी टूटी घड़ी कम दाम पर बेचकर एक कंघा खरीद लिया। 

शाम घर आते समय वह खुश था कि अपनी पत्नी को नया कंघा दे सकेगा किन्तु अपनी पत्नी के छोटे-छोटे बाल देखकर चकित रह गया। उसकी पत्नी अपने बाल बेचकर घड़ी का नया पट्टा हाथ में लेकर खड़ी थी। 

यह देखकर दोनों की आँखों से एक साथ आँसू बहने लगे। यह अश्रुपात अपना प्रयास के विफल होने के कारण न होकर एक दूसरे के प्रति पारस्परिक प्रेम के आधिक्य के कारण था। 

वास्तव में प्यार करना कुछ नहीं है, प्यार पाना कुछ उपलब्धि है किन्तु प्यार करने के साथ-साथ प्रेमपत्र का प्यार पाना ही सच्ची उपलब्धि है। प्यार को अपने आप मिली वास्तु न मानें, प्यार पाने के लिए प्यार दें।



short story:

true love  

A very poor man lived with his wife. One day, his wife, who had very long hair asked him to buy her a comb for her hair to grow well and to be well-groomed. The man felt very sorry and said no.

He explained that he did not even have enough money to fix the strap of his watch he had just broken. She did not insist on her request. The man went to work and passed by a watch shop, sold his damaged watch at a low price and went to buy a comb for his wife. 

He came home in the evening with the comb in his hand ready to give to his wife. He was surprised when he saw his wife with a very short hair cut. She had sold her hair and was holding a new watch band. 

Tears flowed simultaneously from their eyes, not for the futility of their actions, but for the reciprocity of their love.

MORAL: To love is nothing, to be loved is
something but to love and to be loved by the one you love, that is EVERYTHING. Never take love for granted.:)

4 टिप्‍पणियां:

Santosh Bhauwala ✆ ने कहा…

Santosh Bhauwala ✆ द्वारा yahoogroups.com vicharvimarsh


आदरणीय आचार्य जी ,सच्चे प्रेम की यह लघु कथा, प्रेम का गूढ़ रहस्य बता गई I प्रेम में देना न कि लेना I साधुवाद !!!
संतोष भाऊवाला

sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com ने कहा…

sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com

vicharvimarsh


प्रेरक कथा | साधुवाद |
कमल

deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com ने कहा…

deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com

vicharvimarsh


अच्छा अनुवाद किया है! यह कहानी ७ साल पहले भी पढ़ी थी - तब भी बहुत पसंद आई थी !
ढेर सराहना के साथ,
दीप्ति

- mcdewedy@gmail.com ने कहा…

- mcdewedy@gmail.com

Marmsparshi katha hai. Badhai.

Mahesh Chandra Dewedy