कुल पेज दृश्य

रविवार, 9 मई 2021

हास्य षट्पदी

हास्य षट्पदी : 
अगर न होता काश तो
*
अगर न होता काश तो, ना होता अवकाश.
कहिये कैसे देखते हम, सिर पर आकाश?.
रवि शशि दीपक बल्ब भी, हो जाते बेकार-
गहन तिमिर में किस तरह, मिलता कहें प्रकाश?.
धरना देता अतिथि जब, अनचाहा चढ़ शीश.
मन ही मन कर जोड़कर, कहते अब जा काश..
*

कोई टिप्पणी नहीं: