कुल पेज दृश्य

बुधवार, 12 मई 2021

महेश किशोर शर्मा

शोकांजलि 
महेश किशोर शर्मा जी के महाप्रस्थान पर
























भोला था स्वभाव जिनका वे श्री महेश जी नहीं रहे 
व्यथा कथा लक्ष्मी भौजी के मन की बोलो कौन कहे
कोरोना मैया क्या कर रईं?, कितनों को ले जाओगी?
शांत शीतला हुईं, आप भी शीघ्र शांत हो, सुत न दहे 

अग्रज जाते, हमको कहिए कौन मार्ग दिखलाएगा 
अनुज जा रहे, कंधों पर फिर हमको कौन उठाएगा?
परेशान यम गण बेचारे, निश-दिन करते काम थके-
कुछ अवकाश उन्हें दो, मानव भी कुछ राहत पाएगा 

अश्रु पोंछने कैसे जाएँ?, रोक लगी है मत निकलो 
घर में बैठ बहाओ आँसू, व्यथा-ताप पाकर पिघलो 
कठिन परीक्षा की बेला है, भौजी मन में धैर्य धरें -
बच्चे-बहुएँ, नाती-पोते, गहो विरासत झट सम्हलो 
१२-५-२०२१ 
***

कोई टिप्पणी नहीं: