कुल पेज दृश्य

शनिवार, 28 मई 2011

नवगीत: टेसू तुम क्यों?.... संजीव वर्मा 'सलिल'

नवगीत:                                                                                           
टेसू तुम क्यों?....
संजीव वर्मा 'सलिल'
*
टेसू तुम क्यों लाल हुए?...
*
टेसू तुम क्यों लाल हुए?
फर्क न कोई तुमको पड़ता
चाहे कोई तुम्हें छुए.....
*
आह कुटी की तुम्हें लगी क्या?
उजड़े दीन-गरीब.
मीरां को विष, ईसा को
इंसान चढ़ाये सलीब.
आदम का आदम ही है क्यों
रहा बिगाड़ नसीब?
नहीं किसी को रोटी
कोई खाए मालपुए...
*
खून बहाया सुर-असुरों ने.
ओबामा-ओसामा ने.
रिश्ते-नातों चचा-भतीजों ने
भांजों ने, मामा ने.
कोशिश करी शांति की हर पल
गीतों, सा रे गा मा ने.
नहीं सफलता मिली
'सलिल' पद-मद से दूर हुए...
*

8 टिप्‍पणियां:

Dr.M.C. Gupta ✆ ekavita ने कहा…

Dr.M.C. Gupta ✆ ekavita

२७ मई



सलिल जी,

नमन है आपकी काव्यात्मकता को. अनोखी है रचना.

निम्न विशेष हैं--



टेसू तुम क्यों लाल हुए?
फर्क न कोई तुमको पड़ता
चाहे कोई तुम्हें छुए.....
*

मीरां को विष, ईसा को
इंसान चढ़ाये सलीब.
नहीं किसी को रोटी
कोई खाए मालपुए...
*
--ख़लिश

- drdeepti25@yahoo.co.in ने कहा…

सलिल जी,
बधाई !

टेसू को संबोधित करके आपने जो ख़ूबसूरत कविता बुनी है, वह अतीत के ऐतिहासिक सत्यों को उजागर करती हुई, आज भी मानव मन में ज्यों की त्यों बसी, नासमझ, अन्याय पूर्ण प्रवृत्ति, समाज व जीवन में व्याप्त हिंसा, स्वार्थ, तेर-मेर और आपा-धापी की ओर संकेत कर, हमें सोचने को विवश करती है.

पुन: बधाई !
सादर,
दीप्ति

- santosh.bhauwala@gmail.com ने कहा…

आदरणीय सलिल जी ,
टेसू के जरिये समाज की जो छवि दिखाई है, काश सभी जीवन में उतार पाते तो इस समाज की छवि कुछ और ही होतीI साधुवाद !!!

- chandawarkarsm@gmail.com ने कहा…

आचार्य सलिल जी,
अति सुन्दर!
फिर टेसू ने कहा होगा
"देख तुम्हारे आपस के झगडे
लगता है दिन कितने बिगडे
तुम्हें नहीं कुछ, शर्म के मारे
हम हैं इतने लाल हुए"
सस्नेह
सीताराम चंदावरकर

sn Sharma ✆ ekavita ने कहा…

१२:४४ अपराह्न



आ० आचार्य जी ,
नवगीत के लिये बधाई | टेसू क्यों लाल हुए बता दूं?
छू कर नहीं कुदृष्टपात से टेसू लाल हुए हैं
अभिशापों के मारे हैं कुंठाओं में उलझे हैं
क्षमाप्रार्थी,
कमल

achal verma ekavita, ने कहा…

पोर पोर में कविता भरी पडी है |
छूलें चाहे जहां वहीं से
धारा उमड़ पडी है |
रचनात्मक प्रविष्टि |
Your's ,

Achal Verma

sanjiv 'salil' ने कहा…

आपकी गुणग्राहकता को नमन करते हुए अर्पित हैं कुछ पंक्तियाँ :
खलिश सह रहे हो नित हँसकर.
दीप्ति न किंचित मंद.
अचल-अटल संतोष धैर्य रख
विमल कमल सम छंद.
सीताराम कर रहे सबसे
हो न तनिक अब दंद.
'सलिल' मिलें सारिका श्वास से
अब तो आस सुए...
*
Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com

Pratibha Saksena ekavita ने कहा…

आ.सलिल जी ,
टेसू के माध्यम से जीवन-सत्यों की सुन्दर अभिव्यक्ति ,आपकी उद्भावनाओँ एवं रचना क्षमता की प्रशंसक हूँ मैं !
- प्रतिभा सक्सेना