कुल पेज दृश्य

शनिवार, 26 सितंबर 2009

चिंतन कण : अंतिम सत्य -मृदुल कीर्ति

चिंतन कण :




अंतिम सत्य



मृदुल कीर्ति


जगत को सत मूरख कब जाने .

दर-दर फिरत कटोरा ले के, मांगत नेह के दाने,

बिनु बदले उपकारी साईं, ताहि नहीं पहिचाने.

आपुनि-आपुनि कहत अघायो, वे सब अब बेगाने.

निज करमन की बाँध गठरिया, घर चल अब दीवाने.

रैन बसेरा, जगत घनेरा, डेरा को घर जाने.

जब बिनु पंख , हंस उड़ जावे, अपने साईं ठिकाने.

पात-पात में लिखा संदेशा , केवल पढ़ही सयाने.

आज बसन्ती, काल पतझरी, अगले पल वीराने.

बहुत जनम धरि जनम अनेका, जनम-जनम भटकाने.

मानुष तन धरि, ज्ञान सहारे, अपनों घर पहिचाने.

विनत

मृदुल

3 टिप्‍पणियां:

Divya Narmada ने कहा…

राग की उपत्यका को तजकर विराग के शिखर पर सृजन-साधना कर पाना सबके बीएस की बात नहीं है. आपने कबीर के फक्कड़पन, मीरां की सधुक्कड़ी और तुलसी के समर्पण को एक साथ इन पंक्तियों में ढल दिया है. साधुवाद...

mridul kirti, USA ने कहा…

mridul kirti ✆ ८:४६ PM

Saumya Salil Ji,

Naman.

Your wonderful words for the poem are extremly admireable and remarkable too.

Virtually this is my real treasure, when a scholar gives such a wonderful comments.

punah naman.

I have at least 1000 bhajans,
during my routine work I link myself to HIM, He gives me His messages I write as HE SAYS.
haath se kaam hradya se RAM

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

Behad sunder Kavita aur us ke oopar Aacharya shre ki tippanni mano

" sone pe suhaga "

wah wah wah ...


अंतर्मन के पवित्र मोती कौन यूं , लुटाता है ?

जो खोकर हर आराम सत कर्म सुफल श्रम पाता है

सादर, स - स्नेह,

- लावण्या