दोहे अमलतास के
गोल्डन शॉवर सुवर्णक, व्याधिघात कृतमाल।
कर्णिकार परजिंग स्टिक, आरग्वध तरुपाल।।
*
राजवृक्ष शम्पाक तरु, चतुरङ्गुल परिव्याध।
व्याधिघात स्वर्णांग शुभ, आरेवत हर व्याध।।
*
कावानी कनियार सह, है कैसिया सुनाम। द्रुमोत्पल सोनाली भी, औषध आए काम।।
*
बंदरलाठी करंगल, सोनाली अनमोल।
पर्ण फूल फल छल जड़, रग हरे बिन मोल।।
*
चटक धूप सह खिल रहा, अमलतास है धन्य।
गही पलाशी विरासत, सुमन न ऐसा अन्य।।
*
कनकाभित सौंदर्यमय, अमलतास शुभ भव्य।
कली-पुष्प पीताभ लख, करिए कविता नव्य।।
*
*
कनकाभित सौंदर्यमय, अमलतास शुभ भव्य।
कली-पुष्प पीताभ लख, करिए कविता नव्य।।
*
अमलतास हँसता रहा, अंतर का दुःख भूल.
जो बीता अप्रिय लगा, उस पर डालो धूल..
*
जो बीता अप्रिय लगा, उस पर डालो धूल..
*
राष्ट्रीय गणित दिवस पर आंकिक मुहावरे
मुहावरा मूलत: अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। मुहावरे वे शाब्दिक अभिव्यक्तियाँ हैं जो आम जनों के मुँह से बहुधा विशिष्ट अर्थ में कही जाती हैं। जब किसी शब्द या शब्द-समूह का सामान्य अर्थ में प्रयोग होता है, तब वहाँ उसकी अभिधा शक्ति होती है। लक्षण आधारित अभिव्यक्तियाँ लक्षणा शक्ति का प्रयोग करती हैं। व्यंग्यपार्क अभिव्यक्तियाँ व्यंजना शक्ति प्रेरित होती हैं। मुहावरों में सादृश्य, विरोध अथवा स्मृति अंतर्निहित होते हैं, मुहावरों में अलंकार लालित्य वृद्धि करते हैं। मुहावरों में मिथकों, प्रतीकों, परंपराओं आदि का प्रयोग उन्हें लोकप्रिय बनाता है।
*
औने पौने करना - मूल्य कम आँकना
एक अनार सौ बीमार - वस्तु कम और चाहने वाले अधिक
एक और एक ग्यारह होना - एकता में शक्ति होना
एक आँख न भाना - अच्छा न लगना
एक आँख से देखना - प्रत्येक के साथ समान व्यवहार करना
एक एक कौड़ी का हिसाब लेना - बहुत बारीकी करना
एक के दस बनाना - झूठी बातें मिलाना, अतिशयोक्ति
एक पंथ दो काज - एक कार्य करते समय दूसरा कार्य हो जाना
एक प्राण दो शरीर - घनिष्ठ मित्र
एक म्यान दो तलवार - एक स्थान के दो दावेदार
एक दिन की बादशाहत - क्षणिक सुख
एक लाठी से हाँकना - यथोचित सम्मान न देना
एक हाथ से ताली न बजना - किसी एक की गलती न होना
एक एक ग्यारह होना - एकता में शक्ति
एक टाँग पर खड़े होना - हमेशा तत्पर रहना
आकाश पाताल एक करना - अत्यधिक प्रयत्न करना / बहुत परिश्रम करना
खून पसीना एक करना - अत्यधिक परिश्रम करना
दिन-रात एक करना - कठिन परिश्रम करना
डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना - मिलकर कार्य न करना, सबसे अलग रहना
दिन दूनी रात चौगुनी - बहुत तेज गति से
दूज का चाँद होना- बहुत दिनों बाद दिखना
दो गज लंबी जुबान होना - अधिक और निरर्थक बात करना
दो जिस्म एक जान - अंतरंग, आत्मीय, अत्यधिक निकट
दो-दो चार करना - जोड़ना
दो और दो पाँच करना - गलत बात कहना
दो कौड़ी का होना - मूल्यहीन होना
दो टूक बात कहना - साफ कहना / स्पष्ट बात करना
दो दिन का मेहमान - शीघ्र मरने वाला
दो दो हाथ करना - लड़ना, टकराना
दो नावों पर पैर रखना - दो विरोधी कार्य एक साथ करना
दिन दूना रात चौगुना होना - अत्यधिक प्रगति होना
टके के तीन - बहुत सस्ता, मूल्यहीन
तीन पाँच करना / तिया-पाँचा करना -
तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा - अधिक लोगों में उत्तरदायित्व का अभाव
तीन तिलंगे - तीन मित्रों का समूह
तीन - तेरह करना - तितर - बितर करना / इधर - उधर फैला देना
न तीन में न तेरह में - असंबद्ध, महत्वहीन
ढाक के तीन पात - ज्यों का त्यों रहना
कौड़ी के तीन होना - बहुत सस्ता होना / बेकदर होना
चार चाँद लगाना - प्रतिष्ठा बढ़ाना / मान बढ़ाना / शोभा बढ़ाना
चार दिन की चाँदनी, फिर अँधियारी रात - थोड़े दिन का सुख फिर दुख
चार बुलाए चौदह आए - बिन बुलाए मेहमान
चार सौ बीसी करना - छल-कपट या धोखा करना
चारों खाने चित गिरना - पूरी तरह से पस्त होना
चांडाल चौकड़ी - उद्दंड जनों का समूह
आँखें चार होना - प्रेम होना
चार चाँद लगना - शोभा बढ़ना
चार दिन की चाँदनी - कुछ दिन का सुख
चार पैसे आना - आजीविका चलना, आय होना
चारों खाने चित करना - पराजित करना
चारों खाने चित्त होना - हारना
नजरें चार होना - आँखें मिलना, आमने-सामने होना
पाँचों उँगलिया घी में होना - खूब सुख-आनंद की स्थिति होना
पाँचों उँगलियाँ बराबर न होना- भिन्नता होना
छठी का दूध याद आना - बहुत घबरा जाना / बुरा हाल होना
छठी का दूध याद दिलाना - औकात दिखाना
दिमाग सातवें आसमान पर होना - बहुत अधिक घमंड होना
सात परदों में/के पीछे - गोपनीय
आठों पहर की चिंता - बहुत फिक्र करना
न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी - न साधन होंगे, न काम होगा
नौ दिन चले अढ़ाई कोस - आलसी हीना, मंद गति से काम करना
नौ दो ग्यारह होना - भाग जाना या पलायन कर जाना
नौ नक़द न तेरह उधार - कम मिलना अधिक मिलने के वायदे से बेहतर
पौ बारह होना - अत्यधिक लाभ होना
बारह बजना - संकट आना, दिमाग खराब होना
चौदहवीं का चाँद होना - बहुत दिनों बाद दिखना
सोलह आने सही होना - शत प्रतिशत या पूरी तरह ठीक होना
उन्नीस बीस का अंतर होना - बहुत थोड़ा अंतर होना
बत्तीसी दिखाना - उपहास करना
छत्तीस का आँकड़ा - आपस में अनबन रहना या किसी से ना बनाना
तिरेसठ होना - एक दूसरे के अनुकूल होना
निन्यानवें के फेर में पड़ना - धन जमा करने की चिंता में रहना
सौ सुनार की एक लुहार की - कई कमजोरों पर एक बलवान की जीत
चार सौ बीस - धोखेबाज
*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें