कुल पेज दृश्य

शनिवार, 16 मई 2020

मुक्तक

मुक्तक
तुझको अपना पता लगाना है?
खुद से खुद को अगर मिलाना है
बैठ जा आँख मूँदकर चुपचाप
दूर जाना करीब आना है
*

दाग न दामन पर लगा तो
बोल सियासत ख़ाक करी है
तीन अंगुलिया उठतीं खुद पर
एक किसी पर अगर धरी है
**
१६-५-२०१५

 

कोई टिप्पणी नहीं: