कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 2 जनवरी 2015

navgeet,

दोहा नवगीत:
संजीव
.
सच की अरथी उठाकर
झूठ मनाता शोक
.
बगुला भगतों ने लिखीं
ध्यान कथाएँ खूब
मछली चोंचों में फँसीं
खुद पानी में डूब

जाँच कर रहे केंकड़े
रोक सके तो रोक
.
बार-बार जब फेंकता
जाल मछेरा झूम
सोनमछरिया क्यों फँसे
किसको है मालूम?

उतनी ज्यादा चाह हो
जितनी होती टोंक
.
कर पूजा-पाखंड हम
कचरा देते दाल
मैली होकर माँ नदी
कैसे हो खुशहाल?

मनुज न किंचित चेतते
श्वान थके हैं भौंक

१.१.२०१५    

कोई टिप्पणी नहीं: