कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 7 मई 2020

मुक्तक

मुक्तक 
बात हो बेबात तो 'क्या बात' कहा जाता है.
को ले गर दिल को तो ज़ज्बात कहा जाता है.
घटती हैं घटनाएँ तो हर पल ही बहुत सी लेकिन-
गहरा हो असर तो हालात कहा जाता है.
७-५-२०१० 

कोई टिप्पणी नहीं: