कुल पेज दृश्य

सोमवार, 25 जनवरी 2016

दोहा

दोहा सलिला-
*
एक हाथ से दे रहा, दूजे से ले छीन
संविधान ही छल-कथा, रचता नित्य नवीन
*
रोड़ा लाया कहीं से, ईंट कहीं से माँग
संविधान ने अड़ा दी, लोकतंत्र में टाँग
*
नाग साँप बिच्छू खड़े, जिसको चुनिए आप
विष उगलेगा नित वही, देश सहेगा शाप
*
इतने संशोधन हुए, फिर भी हुआ न ठीक
संविधान ने कभी भी, सही नहीं की लीक
*
अंधे के हाथी हुए, संविधान जी आप
दुर्योधन-धृतराष्ट्र मिल, करें आपका जाप
*
जो हो होने दीजिए, बैठें मूँदे नैन
संविधान जी मूक हैं, कभी न बोलें बैन
*

1 टिप्पणी:

jan ने कहा…
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.