कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 1 जनवरी 2016

चन्द माहिया : क़िस्त २६

नए वर्ष की प्रथम प्रस्तुति.....
चन्द माहिया : क़िस्त 26
 
 :1:

बस इतना तो कर माहिया
आ के चुपके से
कर दिल में घर  माहिया

:2:
साँसो का बन्धन है
टूटेगा कैसे ?
रिश्ता जो पावन है

:3:
दिल और धड़कने दो
रुख पे है पर्दा
कुछ और सरकने दो

:4:
कुछ अपनी आदत है
हुस्न परस्ती में
कुछ रंग-ए-इबादत है

:5:
आती है सदा फिर भी
लाख ख़फ़ा हो तुम
रहती है वफ़ा फिर भी

-आनन्द.पाठक-
09413395592


कोई टिप्पणी नहीं: