कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 12 मई 2015

doha salila; - sanjiv

दोहा सलिला:
संजीव
.
जब चाहा संवाद हो, तब हो गया विवाद
निर्विवाद में भी मिला, हमको छिपा विवाद
.
दिल से दिल की बात है, जो चाहे दो नाम
अगणित पाये नाम पर, दिलवर रहा अनाम
.
जोड़-जोड़ कुछ मर गये, तोड़-तोड़ कुछ लोग
छोड़-छोड़ कह कुछ थके, लेकिन मिटा न रोग
.
जो न लचीला हो सका. गिरा भवन हर बार
वृक्ष लचीला सह गया, भूकम्पों की मार
.
जान न ली भूकंप ने, लेते जान मकान
बना दफन हो रहा है, उसमें खुद इंसान
.

कोई टिप्पणी नहीं: