आप न्यायाधीश हों तो सलमान को क्या सजा देंगे?
मेरा सुझाव:
१. सुधार: एक माह तक फुटपाथ पर सोएं ताकि वहां सोनेवालों की मजबूरी और दर्द जान सकें.
२. क्षतिपूर्ति: मृत तथा दिवंगतों द्वारा पूरे जीवन में कमाए जानेवाली राशि की गणना कर ब्याज सहित उसकी क्षतिपूर्ति वारिसों को देय हो .
३. दंड: देश के कानूनों को तोड़ने और झूटी गवाही से न्यायालय को गुमराह करने के लिए सलमान को १० वर्ष तथा गवाह को ५ वर्ष का सश्रम कारावास.
४. पीड़ितों के अपमान के लिए अभिजीत को: एक माह तक फुटपाथ पर सोएं ताकि वहां सोनेवालों की मजबूरी और दर्द जान सकें.
५. झूठी साक्ष्य नेयाले में प्रस्तुतकर न्यायालय का समय बर्बाद करने और पेशे के प्रति निष्ठावान न रहने के लिए वकीलों का लायसेंस ३ साल तक निरस्त हो.
मेरा सुझाव:
१. सुधार: एक माह तक फुटपाथ पर सोएं ताकि वहां सोनेवालों की मजबूरी और दर्द जान सकें.
२. क्षतिपूर्ति: मृत तथा दिवंगतों द्वारा पूरे जीवन में कमाए जानेवाली राशि की गणना कर ब्याज सहित उसकी क्षतिपूर्ति वारिसों को देय हो .
३. दंड: देश के कानूनों को तोड़ने और झूटी गवाही से न्यायालय को गुमराह करने के लिए सलमान को १० वर्ष तथा गवाह को ५ वर्ष का सश्रम कारावास.
४. पीड़ितों के अपमान के लिए अभिजीत को: एक माह तक फुटपाथ पर सोएं ताकि वहां सोनेवालों की मजबूरी और दर्द जान सकें.
५. झूठी साक्ष्य नेयाले में प्रस्तुतकर न्यायालय का समय बर्बाद करने और पेशे के प्रति निष्ठावान न रहने के लिए वकीलों का लायसेंस ३ साल तक निरस्त हो.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें