हिंदी-चर्चा :
किन-किन के स्थान पर किन२ लिखना क्यों गलत है?
यह जिज्ञासा है मालिनी पाण्डे,हिंदी शिक्षिका शांति भवन बाल परियोजना, विब्ग्योर इंस्टीटयूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग की.
-------------------- मालिनी जी
किन-किन के स्थान पर किन२ लिखना क्यों गलत है?
यह जिज्ञासा है मालिनी पाण्डे,हिंदी शिक्षिका शांति भवन बाल परियोजना, विब्ग्योर इंस्टीटयूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग की.
-------------------- मालिनी जी
वन्दे मातरम।
दो वाक्य देखें :
१. किन दो लोगों को अवकाश चाहिए?
२. किन-किन लोगों को अवकाश चाहिए?
क्या ये समानार्थी हैं ?
नहीं,
प्रथम वाक्य से स्पष्ट है कि अवकाश हेतु केवल दो लोगों के नाम मांगे जा
रहे हैं जबकि दूसरे वाक्य में वक्ष चाहनेवालों की संख्या पर प्रतिबन्ध नहीं
है.
यदि दूसरे वाक्य
में किन-किन के स्थान पर किन २ लिखेंगी तो यह अंतर मिट जाएगा जो सही नहीं
होगा। इसलिए किन-किन को किन २ नहीं लिखा जा सकता।
आशा है भ्रम निवारण हो गया होगा.
-----------
-----------
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
divyanarmada.blogspot.in
1 टिप्पणी:
akhilesh tripathi
sub editor at HMVL
achchha udaharan
एक टिप्पणी भेजें