कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 17 जनवरी 2013

रचना और रचनाकार चन्द्र सेन विराट

रचना और रचनाकार
चन्द्र सेन विराट


गीत:
एक सुहागन ...
*
एक सुहागन दीप धर रही
तुलसी क्यारे पर

चाँद अष्टमी वाला है, पूरे का टुकड़ा है
जलते दीपक से दिप दिप घूँघट में मुखड़ा है
श्वेत पुत है क्यारा, गेरू से सातिये बने
हरा कच्च तुलसी का पौधा, पत्ते घने घने

संध्या गहराई तम है
आँगन ओसारे पर

दिया धरा फिर हाथ जोड़कर दीर्घ प्रणाम किया
अधर कँपे, श्रृद्धा से तुलसी माँ का नाम लिया
हवा चली तो दीपक की लौ थर थर काँप रही
हरी चूड़ियों वाले हाथों से वह ढाँप रही

सांस प्रार्थना-गीत गा रही
मन इकतारे पर

पी की कुशल मनाई, जाएं वे परदेस नहीं
दे न कमाई का लालच यह दिल पर ठेस कहीं
भरा पुरा घर रखना माता, दुःख दारिद्र्य हरो
यही  मनौती करती हूँ अब मेरी गोद भरो

तुलसी-लगन लगाऊँगी
अबके चौबारे पर

***

4 टिप्‍पणियां:

santosh kumar ने कहा…

ksantosh_45@yahoo.co.in
पी की कुशल मनाई, जाएं वे परदेस नहीं
दे न कमाई का लालच यह दिल पर ठेस कहीं
भरा पुरा घर रखना माता, दुःख दारिद्र्य हरो
यही मनौती करती हूँ अब मेरी गोद भरो

बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं। सच से पिरोई हुई। रचनाकार को बधाई।
सन्तोष कुमार सिंह

Pranava Bharti ने कहा…

Pranava Bharti द्वारा yahoogroups.com


बहुत बहुत शुक्रिया
सुंदर भाव आपने बाँट लिया।
सादर
प्रणव

vijay द्वारा yahoogroups.com ने कहा…

vijay द्वारा yahoogroups.com
kavyadhara


आ० संजीव जी,

इस उत्कृष्ट रचना के लिए साधुवाद।

विजय

Om Prakash Tiwari ने कहा…

मनमोहक पंक्तियों के लिए बहुत-बहुत बधाई ।
सादर
ओमप्रकाश तिवारी

--

Om Prakash Tiwari

Chief of Mumbai Bureau

Dainik Jagran

41, Mittal Chambers, Nariman Point,
Mumbai- 400021

Tel : 022 30234900 /30234913/39413000
Fax : 022 30234901
M : 098696 49598
Visit my blogs : http://gazalgoomprakash.blogspot.com/
http://navgeetofopt.blogspot.in/
http://janpath-kundali.blogspot.com/
http://lekhofopt.blogspot.in/
http://kalyugidohe.blogspot.in/
--------------------------------------------------
Resi.- 07, Gypsy , Main Street ,
Hiranandani Gardens, Powai , Mumbai-76
Tel. : 022 25706646