कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2011

अन्ना आन्दोलन व्यंग्यचित्रकार पवन की दृष्टि में:



दोहा गीत: मातृ ज्योति-दीपक पिता, - संजीव 'सलिल'


दोहा गीत:
मातृ ज्योति-दीपक पिता,
- संजीव 'सलिल'
*

 










*

विजय विषमता तिमिर पर,
कर दे- साम्य हुलास..
मातृ ज्योति- दीपक पिता,
शाश्वत चाह उजास....

*
जिसने कालिख-तम पिया,
वह काली माँ धन्य.
नव प्रकाश लाईं प्रखर,
दुर्गा देवी अनन्य.
भर अभाव को भाव से,
लक्ष्मी हुईं प्रणम्य.
ताल-नाद, स्वर-सुर सधे,
शारद कृपा सुरम्य.

वाक् भारती माँ, भरें
जीवन में उल्लास.
मातृ ज्योति- दीपक पिता,
शाश्वत चाह उजास...

*

सुख-समृद्धि की कामना,
सबका है अधिकार.
अंतर से अंतर मिटा,
ख़त्म करो तकरार.
जीवन-जगत न हो महज-
क्रय-विक्रय व्यापार.
सत-शिव-सुन्दर को करें
सब मिलकर स्वीकार.

विषम घटे, सम बढ़ सके,
हो प्रयास- सायास.
मातृ ज्योति- दीपक पिता,
शाश्वत चाह उजास....

**************
= दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
--
Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com
शोक:
श्रीमती सरोज वर्मा दिवंगत
दीप पर्व के पूर्व ही धन तेरस २४-१०-२०११ को अलबुकर्क न्यू अमेरिका में
पूज्या भाभीश्री श्रीमती सरोज वर्मा ने प्रातः ५.१० बजे (भारतीय
समयानुसार सायं ४.४० बजे) वैस्कुलाइटिस नामक रोग की गत ३ माह से चल रही
चिकित्सा के बीच इहलीला समाप्त कर देवलोक प्रस्थान कर दिया. उनके स्वजनों
 के संपर्क सूत्र निम्न हैं:
sanjeev_varma@comcast.net , arti prasad <surti1988@gmail.com>,
abhimanyu.rai@gmail.com, anjali.manoj@gmail.com, divashree@gmail.com,
manoj.saxena@gmail.com, priyashree.rai@gmail.com, sprasad@unm.edu,
ssv777@hotmail.com, rkvarma@eng.uwo.ca, sanjeev_varma@comcast.net,
sarvesh@mit.edu, avivarma87@gmail.com, priyanka.varma92@gmail.कॉम

 हृदयांजलि:

सरोज भाभी जी के महाप्रस्थान पर:

भाभी माँ तुम चली गयीं...
*
रहे रोकते हम मत जाओ, लेकिन तुमको जाना था.
भारत से या अमरीका से, यह तो महज ठिकाना था.
देह भले ही चली गयी हो,
मन से लेकिन नहीं गयीं.
भाभी माँ तुम चली गयीं...
*
ईश सती के अब सतीश भैया सचमुच एकाकुल हैं.
सती नाम धरकर सरोज का, गईं- स्वजन शोकाकुल हैं..
तुमसे पाया स्नेह अपरिमित, तुम ममता-आकार रहीं.
भारतीय नारी की प्रतिकृति, शुचि-सेवा साकार रहीं..
सकल विश्व घर माना तुमने,
घर से लेकिन नहीं गयीं.
भाभी माँ तुम चली गयीं...
*
माँ की बहू लाड़ली थीं तुम, अंत समय तक साथ रहीं.
करे सभी कर्त्तव्य, न रीता कभी वही तुम हाथ रहीं..
धन तेरस को निर्धन हैं हम, नयन रो रहे प्राण विकल.
रूप चतुर्थी है कुरूप सी, दुर्विपाक है काल सबल..
यादें है पाथेय हमारा,
छवियाँ मन से नहीं गयीं.
भाभी माँ तुम चली गयीं...
*
संस्कार राजीव लिए, संजीव लिए कर्मठता हैं.
मंजुलता अंजली लिए, आरती लिए प्रांजलता है..
मौली-सविता लिए विरासत, स्नेह-दीप उजियार रहीं.
नव पीढ़ी नव गति नव लय ले, भावी का आधार रहीं..
माँ के पग-चिन्हों का कर
अनुसरण, अकेली चली गयीं.
भाभी माँ तुम चली गयीं...
******
दिव्यनर्मदा परिवार की हार्दिक शोकांजलि. 

ज्योति पर्व : ज्योति वंदना- नरेन्द्र शर्मा / लावण्या शाह

ज्योति पर्व : ज्योति वंदना / नरेन्द्र शर्मा 
 
जीवन की अंधियारी
रात हो उजारी!
 
धरती पर धरो चरण
तिमिर-तम हारी 
परम व्योमचारी!
 
चरण धरो, दीपंकर,
जाए कट तिमिर-पाश!
 
दिशि-दिशि में चरण धूलि
छाए बन कर-प्रकाश!
 
आओ, नक्षत्र-पुरुष,
गगन-वन-विहारी 
परम व्योमचारी!
 
आओ तुम, दीपों को 
निरावरण करे निशा!
 
चरणों में स्वर्ण-हास 
बिखरा दे दिशा-दिशा!
 
पा कर आलोक,
मृत्यु-लोक हो सुखारी 
नयन हों पुजारी!
 
दीपावली मंगलमय हो / लावण्या शाह
 
दीप शिखा की लौ कहती है, 
व्यथा कथा हर घर रहती है,
कभी छिपी तो कभी मुखर बन, 
अश्रु हास बन बन बहती है 
हाँ व्यथा सखी, हर घर रहती है ..
बिछुडे स्वजन की याद कभी, 
निर्धन की लालसा ज्योँ थकी थकी,
हारी ममता की आँखोँ मेँ नमी, 
बन कर, बह कर, चुप सी रहती है,
हाँ व्यथा सखी, हर घर रहती है !
नत मस्तक, मैँ दिवला, बार नमूँ 
आरती, माँ, महालक्ष्मी मैँ तेरी करूँ,
आओ घर घर माँ, यही आज कहूँ,
दुखियोँ को सुख दो, यह बिनती करूँ,
माँ, देक्ग, दिया, अब, प्रज्वलित कर दूँ !
दीपावली आई फिर आँगन, बन्दनवार, 
रँगोली रची सुहावन !
किलकारी से गूँजा रे प्राँगन, मिष्ठान्न 
अन्न धृत मेवा मन भावन !
देख सखी, यहाँ फूलझडी मुस्कावन !
जीवन बीता जाता ऋउतुओँ के सँग सँग,
हो सबको, दीपावली का अभिनँदन !
नव -वर्ष की बधई, हो, नित नव -रस !
http://lavanyam-antarman.blogspot.com/

सोमवार, 24 अक्टूबर 2011

 दोहा सलिला:                                                                                          
diwali-puja2.jpg
दीवाली के संग : दोहा का रंग                                                                                                            

संजीव 'सलिल'
*
सरहद पर दे कटा सर, हद अरि करे न  पार.
राष्ट्र-दीप पर हो 'सलिल', प्राण-दीप बलिहार..
*
आपद-विपदाग्रस्त को, 'सलिल' न जाना भूल.
दो दीपक रख आ वहाँ, ले अँजुरी भर फूल..
*
कुटिया में पाया जनम, राजमहल में मौत.
रपट न थाने में हुई, ज्योति हुई क्यों फौत??
*
तन माटी का दीप है, बाती चलती श्वास.
आत्मा उर्मिल वर्तिका, घृत अंतर की आस..
*
दीप जला, जय बोलना, दुनिया का दस्तूर.
दीप बुझा, चुप फेंकना, कर्म क्रूर-अक्रूर..
*
चलते रहना ही सफर, रुकना काम-अकाम.
जलते रहना ज़िंदगी, बुझना पूर्ण विराम.
*
सूरज की किरणें करें नवजीवन संचार.
दीपक की किरणें करें, धरती का सिंगार..
*
मन देहरी ने वर लिये, जगमग दोहा-दीप.
तन ड्योढ़ी पर धर दिये, गुपचुप आँगन लीप..
*
करे प्रार्थना, वंदना, प्रेयर, सबद, अजान.
रसनिधि है रसलीन या, दीपक है रसखान..
*
मन्दिर-मस्जिद, राह-घर, या मचान-खलिहान.
दीपक फर्क न जानता, ज्योतित करे जहान..
*
मद्यप परवाना नहीं, समझ सका यह बात.
साक़ी लौ ले उजाला, लाई मरण-सौगात..
*

Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com








यम द्वितीय चित्रगुप्त पूजन पर विशेष भेंट: भजन: प्रभु हैं तेरे पास में... -- संजीव 'सलिल'

यम द्वितीय चित्रगुप्त पूजन पर विशेष भेंट:
भजन:
प्रभु हैं तेरे पास में...
-- संजीव 'सलिल'
*
कहाँ खोजता मूरख प्राणी?, प्रभु हैं तेरे पास में...
*
तन तो धोता रोज न करता, मन को क्यों तू साफ रे!
जो तेरा अपराधी है, उसको करदे हँस माफ़ रे..
प्रभु को देख दोस्त-दुश्मन में, तम में और प्रकाश में.
कहाँ खोजता मूरख प्राणी?, प्रभु हैं तेरे पास में...
*
चित्र-गुप्त प्रभु सदा चित्त में, गुप्त झलक नित देख ले.
आँख मूंदकर कर्मों की गति, मन-दर्पण में लेख ले..
आया तो जाने से पहले, प्रभु को सुमिर प्रवास में.
कहाँ खोजता मूरख प्राणी?, प्रभु हैं तेरे पास में...
*
मंदिर-मस्जिद, काशी-काबा मिथ्या माया-जाल है.
वह घट-घट कण-कणवासी है, बीज फूल-फल डाल है..
हर्ष-दर्द उसका प्रसाद, कडुवाहट-मधुर मिठास में.
कहाँ खोजता मूरख प्राणी?, प्रभु हैं तेरे पास में...
*
भजन:
प्रभु हैं तेरे पास में...                                                                           
संजीव 'सलिल'
*
जग असार सार हरि सुमिरन ,
डूब भजन में ओ नादां मन...
*
निराकार काया में स्थित, हो कायस्थ कहाते हैं.
रख नाना आकार दिखाते, झलक तुरत छिप जाते हैं..
प्रभु दर्शन बिन मन हो उन्मन,
प्रभु दर्शन कर परम शांत मन.
जग असार सार हरि सुमिरन ,
डूब भजन में ओ नादां मन...
*
कोई न अपना सभी पराये, कोई न गैर सभी अपने हैं.
धूप-छाँव, जागरण-निद्रा, दिवस-निशा प्रभु के नपने हैं..
पंचतत्व प्रभु माटी-कंचन,
कर मद-मोह-गर्व का भंजन.
जग असार सार हरि सुमिरन ,
डूब भजन में ओ नादां मन...
*
नभ पर्वत भू सलिल लहर प्रभु, पवन अग्नि रवि शशि तारे हैं.
कोई न प्रभु का, हर जन प्रभु का, जो आये द्वारे तारे हैं.. 
नेह नर्मदा में कर मज्जन,
प्रभु-अर्पण करदे निज जीवन.
जग असार सार हरि सुमिरन ,
डूब भजन में ओ नादां मन...
*

Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com
विरासत: धन तेरस पर उपहार 
मधु माँग ना मेरे मधुर मीत...

-- स्व. पं. नरेन्द्र शर्मा                                                             

मधु के दिन मेरे गये बीत !...
 
मैँने भी मधु के गीत रचे,
मेरे मन की मधुशाला मेँ
यदि होँ मेरे कुछ गीत बचे,
तो उन गीतोँ के कारण ही,
कुछ और निभा ले प्रीत ~ रीत !
मधु के दिन मेरे गये बीत...
 
मधु कहाँ , यहाँ गँगा - जल है !
प्रभु के छरणोँ मे रखने को ,
जीवन का पका हुआ फल है !
मन हार चुका मधुसदन को,
मैँ भूल छुका मधु भुरे गीत !
मधु के दिन मेरे गये बीत...
 
वह गुपचुप प्रेम भुरी बातेँ,
यह मुरझाया मन भूल चुका
वन कुँजोँ की गुँजित रातेँ
मधु कलषोँ के छलकाने की
हो गइ, मधुर बेला व्यतीत!
मधु के दिन मेरे गये बीत...
~~
आभार: lavanyashah@yahoo.com 
[ गायक : श्री . सुधीर फडकेजी ] ~
 

रविवार, 23 अक्टूबर 2011

दोहा सलिला: गले मिले दोहा यमक- संजीव 'सलिल'

दोहा सलिला:

गले मिले दोहा यमक-

संजीव 'सलिल'
*
ना-ना को हाँ-हाँ समझ, नाना करते खेल.
अश्रु बहाकर डालती, नातन नाक नकेल..
*
भाव-अभाव न सह सके, कविता घटता चाव.
भाव पहुँच में हो 'सलिल', होता तभी निभाव..
*
ताव दिखाकर डालते, क्यों प्रिय! आप प्रभाव?
ताव फटे पल में 'सलिल', सह नहिं सके तनाव..
*
मनभावन पाऊँ कुँवर, विनय कर रही कौर.
मुँह में पाऊँ स्वाद नव, जब संग खाऊँ कौर..
*
बुरा बौराकर रहे, बार-बार क्यों खीझ?
गौर हाथ न आ रहीं, मन व्याकुल है रीझ..
*
अनगढ़ से गढ़ता रहा, नवाकार करतार.
कुम्भकार कर जोड़ता, दैव! दया कर तार..
*
आते ही हरतालिका, करती हैं उपवास.
जाँच रहीं हर तालिका, होकर श्रमित उदास..
*
भाग एक के चार कर, तब हो रोटी पाव.
बिन बोले चुप चाव से, खाले रोटी-पाव..
*
हाव-भाव से ही 'सलिल', अभिनय हो सम्प्राण.
हाव-हाव मत कर लगे, जग=जीवन निष्प्राण..
*
माँग भरो की माँग सुन, रहे कुँवारे भाग.
पीछा करें कुमारियाँ, परख सकें अनुराग..
*
पर में भर ताकत उड़ो, पर का कर दो त्याग.
हिकमत पर कर भरोसा, पर से कह दो भाग..
*

विरासत: दीवाली के दीप जले स्व. रघुपति सहाय 'फिराक गोरखपुरी'

विरासत:

दीवाली के दीप जले

स्व. रघुपति सहाय 'फिराक गोरखपुरी'

*

नयी हुई फिर रस्म पुरानी दीवाली के दीप जले.
शाम सुहानी, रात सुहानी दीवाली के दीप जले..

धरती का रस डोल रहा है दूर-दूर तक खेतों के
लहराये वो आँचल धानी दीवाली के दीप जले..

नर्म लबों ने जुबान खोली फिर दुनिया से कहने को
बेवतनों की राम कहानी दीवाली के दीप जले..

लाखों-लाखों दीपशिखाएँ देती हैं चुप आवाज़ें
लाख फ़साने एक कहानी दीवाली के दीप जले..

लाखों आँखों में डूबा है खुशहाली का यह त्यौहार
कहता है दुःखभरी कहानी दीवाली के दीप जले..

कितनी मँहगी हैं सब चीज़ें, कितने सस्ते हैं आँसू.
उफ़ ये गरानी, ये अरजनी दीवाली के दीप जले..

मेरे अँधेरे सूने दिल का ऐसे में कुछ हाल न पूछो
आज सखी दुनिया दीवानी दीवाली के दीप जले..

तझे खबर है आज रात को नूर की लरज़ा मौजों में
चोट उभर आयी है पुरानी दीवाली के दीप जले..

जलते चरागों में सज उठती भूखे-नंगे भारत की
ये दुनिया जानी-पहचानी दीवाली के दीप जले..

देख रही हूँ सीने में मैं दाग़े जिगर के चराग लिये
रात की इस गंगा की रवानी दीवाली के दीप जले..

जलते दीप रात के दिल में घाव लगाते जाते हैं
शब् का चेहरा है नूरानी दीवाली के दीप जले..

जुग-जुग से इस दु:खी देश में बन जाता है हर त्यौहार
रंजो-खुशी की खींचा-तानी दीवाली के दीप जले..

रात गये जब इक-इक करके जलते दिए दम तोड़ेंगे
चमकेगी तेरे गम की निशानी दीवाली के दीप जले..

जलते दियों ने मचा रखा है आज की रात ऐसा अंधेर
चमक उठी दिल की वीरानी दीवाली के दीप जले..

कितनी उमंगों का सीने में वक़्त ने पत्ता काट दिया
हाय ज़माने, हाय जवानी दीवाली के दीप जले..

लाखों चरागों से सुनकर भी आह ये रात अमावस की
तूने परायी पीर न जानी दीवाली के दीप जले..

 लाखों नयन-दीप जलते हैं तेरे मनाने को इस रात.
 ऐ किस्मत की रूठी रानी दीवाली के दीप जले..

खुशहाली है शर्ते-ज़िंदगी फिर क्यों दुनिया कहती है
धन-दौलत है आनी-जानी दीवाली के दीप जले..

छेड़ के साजे-निशाते चिरागां आज फ़िराक सुनाता है
गम की कथा खुशी की ज़बानी दीवाली के दीप जले..

*************

अभिनव सारस्वत प्रयोग: त्रिपदिक नवगीत : नेह नर्मदा तीर पर

अभिनव सारस्वत प्रयोग:




त्रिपदिक नवगीत :



नेह नर्मदा तीर पर



संजीव 'सलिल'



*

नेह नर्मदा तीर पर,

अवगाहन कर धीर धर,

पल-पल उठ-गिरती लहर...

*

कौन उदासी-विरागी,

विकल किनारे पर खड़ा?

किसका पथ चुप जोहता?



निष्क्रिय, मौन, हताश है.

या दिलजला निराश है?

जलती आग पलाश है.



जब पीड़ा बनती भँवर,

खींचे तुझको केंद्र पर,

रुक मत घेरा पार कर...

*

नेह नर्मदा तीर पर,

अवगाहन का धीर धर,

पल-पल उठ-गिरती लहर...

*

सुन पंछी का मशविरा,

मेघदूत जाता फिरा-

'सलिल'-धार बनकर गिरा.



शांति दग्ध उर को मिली.

मुरझाई कलिका खिली.

शिला दूरियों की हिली.



मन्दिर में गूँजा गजर,

निष्ठां के सम्मिलित स्वर,

'हे माँ! सब पर दया कर...

*

नेह नर्मदा तीर पर,

अवगाहन का धीर धर,

पल-पल उठ-गिरती लहर...

*

पग आये पौधे लिये,

ज्यों नव आशा के दिये.

नर्तित थे हुलसित हिये.



सिकता कण लख नाचते.

कलकल ध्वनि सुन झूमते.

पर्ण कथा नव बाँचते.



बम्बुलिया के स्वर मधुर,

पग मादल की थाप पर,

लिखें कथा नव थिरक कर...

*

शनिवार, 22 अक्टूबर 2011

दोहा सलिला: एक हुए दोहा यमक - संजीव 'सलिल'

दोहा सलिला:
एक हुए दोहा यमक-
संजीव 'सलिल'
*
दाना दाना चाहता, सिर्फ जरूरत-योग्य.
नादां दाना चाहता, प्रचुर नहीं जो भोग्य..
*
दाने-दाने पर लिखा, जबसे उसने नाम.
खाए या फेरे 'सलिल', सोचे उमर तमाम..
*
खोटे खोटे या नहीं. कहें देखकर कृत्य.
खरे खरे हैं या नहीं, कहे सुकृत्य-कुकृत्य..
*
देखा सु-नार सुनार को, अलंकार के संग.
उतर गया पतिदेव के, चेहरे का क्यों रंग??
*
जब साँसों का तार था, तब न बजाय साज.
गया गया वह तार दे, निज पुरखों को आज.
*
मुश्किल में हूँ दैव मैं, आकर तनिक निवार.
खटमल काटें रातभर, फिर जा छिपें निवार..
*
बिना नाव-पतवार के, कैसे उतरूँ पार?
उन्मत नारी सी नदी, देती कष्ट अपार..
*
खुदा नहीं खोदा गढ़ा, और गिर गये आप.
खुदा-खुदा का कर रहे, अब क्यों नाहक जाप..
*
बिन पेंदी लोटा 'सलिल', लोटा करता खूब.
तनिक गया मँझधार में, जाता पल में डूब..
*
कर वट पूजन हैं बसे, उसमें देव अनंत.
करवट लें पाकर सघन, छाँव देव नर संत..
*
झटपट-चटपट पट उठा, देख चित्र-पट खेल.
चित-पट पट-चित को 'सलिल', हँस-मुस्काकर झेल..
**********

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011

नवगीत: दिशाहीन बंजारे हैं.... संजीव 'सलिल'


*
कौन, किसे, कैसे समझाये?
सब निज मन से हारे हैं.....
*
इच्छाओं की कठपुतली हम
बेबस नाच दिखाते हैं.
उस पर भी तुर्रा यह
खुद को तीसमारखां पाते हैं.
रास न आये सच कबीर का
हम बुदबुद गुब्बारे हैं...
*
बिजली के जिन तारों से
टकरा पंछी मर जाते हैं.
हम नादां उनका प्रयोगकर
घर में दीप जलाते हैं.
कोई न जाने कब चुप हों-
नाहक बजते इकतारे हैं...
*
पान, तमाखू, ज़र्दा, गुटखा
खुद खरीदकर खाते हैं.
जान हथेली पर लेकर
वाहन जमकर दौड़ाते हैं.
'सलिल' शहीदों के वारिस या
दिशाहीन बंजारे हैं ...
*********

Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com


बुधवार, 19 अक्टूबर 2011

दोहा सलिला: एक हुए दोहा-यमक- संजीव 'सलिल'

दोहा सलिला:

एक हुए दोहा-यमक-

संजीव 'सलिल'
*
हरि! जन की आवाज़ सुन, हरि-जन बचा न एक.
काबिल को अवसर मिले, हरिजन रखे विवेक..
*
'त्रास न दें'- वर दे दिया, मन हो गया प्रसन्न.
फिर मन भर संत्रास दे, तत्क्षण किया विपन्न..
*
घटा बरस कर थम गयी, घटा वृष्टि का जोर.
घटा अनघटा कुछ नहीं, सलिल-धार मुँहजोर..
*
जब तक तू कमजोर है, तनिक लगा कम जोर.
शह देकर जो मात दे, कहलाये शहजोर..
*
जान बनी अनजान क्यों?, जान-बूझ कर आज.
बनी जान पर जान की, बिगड़े बनते काज.
*
बँधी थान पर भैंसिया, करे जुगाली मस्त.
थान नापते सेठ जी, तुंदियल होकर त्रस्त..
*
बीन बजाकर बीन ले, रुपये किस्मत बाँच.
अरे सपेरे! मौन मत, रह कह दे कुछ साँच..
*
दिखा हाथ की सफाई, बाजीगर हर्षाय.
दिखा हाथ की सफाई, ठग सबको कलपाय..
*
करें धाम जा पुण्य वे, करें धाम आ पाप.
ऐसे जीवन मूल्य को, क्या कहियेगा आप??
*
धनी न आया धना का, चिंतित हुआ ललाट.
धनी गिन रहा धन अमित, कर-कर बंद कपाट..
*
तितली-कलियों में हुआ, जब स्नेहिल सम्बन्ध.
समलैंगिकता ने किया, तब सुदृढ़ अनुबंध..
*
Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011

एक रचना: दस दिशा में चलें छंद-सिक्के खरे.. --- संजीव 'सलिल'

एक रचना:
दस दिशा में चलें छंद-सिक्के खरे..
--- संजीव 'सलिल'
*
नील नभ नित धरा पर बिखेरे सतत, पूर्णिमा रात में शुभ धवल चाँदनी.
अनगिनत रश्मियाँ बन कलम रच रहीं, देख इंगित नचे काव्य की कामिनी..

चुप निशानाथ राकेश तारापति, धड़कनों की तरह रश्मियों में बसा.
भाव, रस, बिम्ब, लय, कथ्य पंचामृतों का किरण-पुंज ले कवि हृदय है हँसा..

नव चमक, नव दमक देख दुनिया कहे, नीरजा-छवि अनूठी दिखा आरसी.
बिम्ब बिम्बित सलिल-धार में हँस रहा, दीप्ति -रेखा अचल शुभ महीपाल की..

श्री, कमल, शुक्ल सँग अंजुरी में सुमन, शार्दूला विजय मानोशी ने लिये.
घूँट संतोष के पी खलिश मौन हैं, साथ सज्जन के लाये हैं आतिश दिये..

शब्द आराधना पंथ पर भुज भरे, कंठ मिलते रहे हैं अलंकार नत.
गूँजती है सृजन की अनूपा ध्वनि, सुन प्रतापी का होता है जयकार शत..

अक्षरा दीप की मालिका शाश्वती, शक्ति श्री शारदा की त्रिवेणी बने.
साथ तम के समर घोर कर भोर में, उत्सवी शामियाना उषा का तने..

चहचहा-गुनगुना नर्मदा नेह की, नाद कलकल करे तीर हों फिर हरे.
खोटे सिक्के हटें काव्य बाज़ार से, दस दिशा में चलें छंद-सिक्के खरे..

वर्मदा शर्मदा कर्मदा धर्मदा, काव्य कह लेखनी धन्यता पा सके.
श्याम घन में झलक देख घनश्याम की, रासलीला-कथा साधिका गा सके..

******

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011

सामयिक दोहा मुक्तिका: संदेहित किरदार..... संजीव 'सलिल

सामयिक दोहा मुक्तिका:
संदेहित किरदार.....
संजीव 'सलिल
*
लोकतंत्र को शोकतंत्र में, बदल रही सरकार.
असरदार सरदार सशंकित, संदेहित किरदार..

योगतंत्र के जननायक को, छलें कुटिल-मक्कार.
नेता-अफसर-सेठ बढ़ाते, प्रति पल भ्रष्टाचार..

आम आदमी बेबस-चिंतित, मूक-बधिर लाचार.
आसमान छूती मंहगाई, मेहनत जाती हार..

बहा पसीना नहीं पल रहा, अब कोई परिवार.
शासक है बेफिक्र, न दुःख का कोई पारावार..

राजनीति स्वार्थों की दलदल, मिटा रही सहकार.
देश बना बाज़ार- बिकाऊ, थाना-थानेदार..

अंधी न्याय-व्यवस्था, सच का कर न सके दीदार.
काले कोट दलाल- न सुनते, पीड़ित का चीत्कार..

जनमत द्रुपदसुता पर, करे दु:शासन निठुर प्रहार.
कृष्ण न कोई, कौन सकेगा, गीता-ध्वनि उच्चार?

सबका देश, देश के हैं सब, तोड़ भेद-दीवार.
श्रृद्धा-सुमन शहीदों को दें, बाँटें-पायें प्यार..

सिया जनास्था का कर पाता, वनवासी उद्धार.
सत्ताधारी भेजे वन को, हर युग में हर बार..

लिये खडाऊँ बापू की जो, वही बने बटमार.
'सलिल' असहमत जो वे भी हैं, पद के दावेदार..

'सलिल' एक है राह, जगे जन, सहे न अत्याचार.
अफसरशाही को निर्बल कर, छीने निज अधिकार..

*************