कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

राजीव छंद

मुक्तिका
पंच मात्रिक राजीव छंद
गण सूत्र: तगण
मापनी २२१
*
दो तीन
क्यों दीन?
.
खो चैन
हो चीन
.
दो झेल
दे तीन
.
पा नाग
हो बीन
.
दीदार
हो लीन
.
गा रोज
यासीन
.
जा बोल
आमीन
.
यासीन कुरआन की एक आयत
***
संवस
३०-४-२०१९

2 टिप्‍पणियां:

MUKESH SHARMA ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
MUKESH SHARMA ने कहा…

ब्लॉगर मुकेश शर्मा ने कहा...
ये छंद गलत लिखा है । छंद इस तरह नहीं लिखा जाता।
दो दो चरण की तुकान्तता होनी चाहिए। उर्दू से बचें।