मुक्तिका:
*
जीना अपनी मर्जी से
मगर नहीं खुदगर्जी से
*
गला काटना, ठान लिया?
कला सीख लो दर्जी से
*
दुश्मन से कम खतरा है
अधिक दोस्ती फर्जी से
*
और सभी कुछ पा लोगे
प्यार न मिलता अर्जी से
*
'सलिल' जरा तो सब्र करो
दूर रहो सुख कर्जी से
*
*
जीना अपनी मर्जी से
मगर नहीं खुदगर्जी से
*
गला काटना, ठान लिया?
कला सीख लो दर्जी से
*
दुश्मन से कम खतरा है
अधिक दोस्ती फर्जी से
*
और सभी कुछ पा लोगे
प्यार न मिलता अर्जी से
*
'सलिल' जरा तो सब्र करो
दूर रहो सुख कर्जी से
*
1 टिप्पणी:
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " एक थी चिरैया " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
एक टिप्पणी भेजें