।। ॐ संघै शक्ति कलियुगे : राष्ट्रदेवताय नम: ।।
विश्ववाणी हिन्दी संस्थान अभियान, जबलपुर
विश्ववाणी हिंदी संस्थान अभियान, जबलपुर, विगत कई वर्षों से आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' जी के निदेशन में साहित्य, सभ्यता,संस्कृति, अध्यात्म,देश -प्रेम,लोक जीवन, पर्यावरण एवं अन्य कई उपयोगी विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करता आ रहा है। इन कार्यक्रमों के प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक विश्ववाणी हिंदी संस्थान अभियान के संरक्षक इंजी. अमरेंद्र नारायण जी, संस्थापक,संयोजक और संचालक आचार्य ई.संजीव वर्मा सलिल जी तथा अध्यक्ष बसंत शर्मा जी हैं। अभियान ने विगत वर्षों में एकता और शक्ति केंद्रित कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये हैं। जनसामान्य, विशेषकर युवाओं में देश-प्रेम की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विश्ववाणी हिन्दी संस्थान द्वारा एकता और शक्ति ऑन लाइन कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत, लोगों की रुचि, उपलब्ध समय और तकनीकी सीमाओं को ध्यान में रखते हुए लगभग ३० मिनट के ऑन लाइन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगेIप्रथम चरण में प्रस्तावित कुछ कार्यक्रमों की रूपरेखा विचारार्थ प्रस्तुत है-
प्रस्ताव
१. एकता और शक्ति से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर ऑन लाइन गूगल मीट - राष्ट्रीय एकता का महत्व प्रतिपादित करती हुई चर्चाएँ, विमर्श, वक्तव्य व्याख्यान, काव्य पाठ, चित्रांकन अथवा एकल अभिनय।
२. उपलब्ध वक्ताओं के लघु उद्बोधन (लगभग ५ मिनिट) ऑडियो, वीडियो या लाइव।
३ कार्यक्रम की समयावधि लगभग ३० मिनिट (२० मिनिट विमर्श, १० मिनिट प्रश्नोत्तर) हो।
४. प्रत्येक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उसकी उपयोगिता पर चर्चा की जायेI
५. राष्ट्रीय एकता हुए शक्ति विषय प्राप्त सामग्री का अंतरजाल (ब्लॉग, फेसबुक, वॉट्सऐप आदि) तथा समाचार पत्र-पत्रिकाओं पर, ई बुक अथवा पुस्तक के रूप में प्रकाशन।
कुछ प्रस्तावित शीर्षक (विचार विमर्श हेतु)
कार्यक्रम मार्गदर्शन : इंजी. अमरेंद्र नारायण
कार्यक्रम दिशा निर्देश - आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
संयोजक - श्री बसंत कुमार शर्मा
क.एकता और शक्ति - मार्गदर्शन
अध्यक्ष - आचार्य डॉ.कृष्णकांत चतुर्वेदी जी
विशिष्ट अतिथि-आदरणीय निरंजनाबेन कलार्थी-विडियो उपलब्ध है
विडियो क्लिप
राष्ट्रीय एकता सम्बन्धी गीत - श्री दुर्गेश व्यवहार द्वारा भेजा गया विडियो
वक्तव्य - न्यायमूर्ति श्री डी.एम.धर्माधिकारी जी विडियो उपलब्ध है
ख.एकता और शक्ति - एकता की प्रतिमा और गुजरात विद्यापीठ से सम्बंधित
संबोधन
एकता की प्रतिमा का विडियो
श्री संजय जोशी,एडिशनल कलेक्टर, गुजरात सरकार, एकता और शक्ति योजना के
तत्कालीन अधिकारी
डॉ. प्रो.जसवंत भाई पंड्या – डीन,गुजरात विद्यापीठ
प्रो.राम गोपाल सिंह -गुजरात विद्यापीठ
प्रश्नोत्तर
ग.एकता और शक्ति -पृष्ठभूमि
विडियो-सरदार साहब का वक्तव्य (ऑडियो, विडिओ)
चर्चा
पृष्ठभूमि-अमरेन्द्र नारायण
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के विषय में - डॉ.राजेश पाठक प्रवीण
पुस्तक के विषय में- एकता और शक्ति- डॉ.स्मृति शुक्ल
Unity and Strength - Dr.Neelanjana Pathak
प्रश्नोत्तर
घ.एकता और शक्ति -कार्यक्रम
चर्चा:
ई.विवेक रंजन श्रीवास्तव
ब्रिगेडियर (सेवा निवृत्त) श्री विपिन त्रिवेदी
श्री आलोक श्रीवास्तव
श्री सुशील धानुका, बैंगकॉक
प्रश्नोत्तर
च. एकता और शक्ति -कार्यक्रम कार्यान्वयन और सहयोग
चर्चा:
रोटरी क्लब जबलपुर साउथ
श्री गुजराती मंडल-डॉ.राजेश धीरावाणी
इंस्टिट्यूशन ऑफ ईजीनियर्स,जबलपुर
प्रश्नोत्तर
छ. एकता और शक्ति -साहित्यिक कार्यक्रम
आशीर्वाद और मार्ग दर्शन
प्रो.चित्र भूषण श्रीवास्तव विदग्ध जी
चर्चा
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
श्री विवेकरंजन श्रीवास्तव
श्री बसंत शर्मा
श्री आलोक श्रीवास्तव
श्री राजेश पाठक प्रवीण
श्री हेमंत बावनकर
प्रश्नोत्तर
ज. एकता और शक्ति -प्रस्तावित कार्यक्रम साहित्यिक संस्थायें
विश्ववाणी हिंदी संस्थान अभियान
पाथेय और मंथन
वर्तिका
जागरण
सृजन पथ
अन्य
प्रश्नोत्तर
ज. एकता और शक्ति -प्रस्तावित कार्यक्रम-शिक्षण संस्थायें
महाराष्ट्र शिक्षण मंडल-डॉ.जितेन्द्र जामदार
ज्ञान गंगा ग्रुप-प्रो.मनीष चौबे
ओरिएण्टल ग्रुप-प्रो.तरुण आनंद
मानकुंवर बाई कॉलेज
अन्य शिक्षण संस्थान
प्रश्नोत्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें