दोहा सलिला
माटी के संसार का, माटी सा दस्तूर
श्वास-आस माटी मुई, माटी ही संतूर
श्वास-आस माटी मुई, माटी ही संतूर
*
माटी से माटी मिले, माटी होती दूर
माटी खिल-खिल झर रही, माटी पर है नूर
माटी खिल-खिल झर रही, माटी पर है नूर
*
माटी माटी पर करे, माटी मलकर नेह
माटी माटी से मिले, होकर 'सलिल' विदेह
माटी माटी से मिले, होकर 'सलिल' विदेह
*
माटी माटी से मिले, माटी को नव देह
निराकार साकार हो, पा माटी का गह
*
माटी से मत दूर रह, माटी से कर प्यार
माटी से संसार रच, खेले ईश कुम्हार
*
गीत
.
काश! कभी आ जाओ १२
.
कभी-कभी ऐसा लगता १४
धीरे से तुम्हें पुकारूँ १४
और तुम आ जाओ !
धीरे से तुम्हें पुकारूँ १४
और तुम आ जाओ !
एक शाम हो सुहानी सी
मैं तुम्हारी आँखों मे देखूं
और तुम मुस्कुरावो !
मैं तुम्हारी आँखों मे देखूं
और तुम मुस्कुरावो !
ॠतु बसंत में भौरे गायें
मैं मिलन प्रेम गीत लिखूँ
और तुम गुनगुनावो !
मैं मिलन प्रेम गीत लिखूँ
और तुम गुनगुनावो !
बात ही बात में प्यार से
सचमुच सा मैं रूठ जाऊँ
और तुम मुझे मनावो !
सचमुच सा मैं रूठ जाऊँ
और तुम मुझे मनावो !
तेरे इंतज़ार की घड़ियों मे
मैं टूट कर न बिखर जाऊँ
अब तो तुम आ जावो ।
मैं टूट कर न बिखर जाऊँ
अब तो तुम आ जावो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें